अन्तर्राष्ट्रीय

ईरान रच सकता है ट्रंप के हत्या की साजिश: अमेरिकी खुफिया एजेंसी

नई दिल्ली ( विवेक ओझा) : अमेरिका के भूतपूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने कार्यप्रणाली, भाषणों और आक्रामकता के चलते हमेशा सुर्खियों में रहते हैं और जब से उन पर जानलेवा हमला हुआ तब से अमेरिकी जनमानस में उनको लेकर विशेष चर्चा हो रही है और अब अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने आशंका जताई है कि ईरान अमेरिका में अराजकता फैलाने के लिए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश कर सकता है और इसके लिए खुफिया एजेंसियों समेत सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहने की जरूरत है।

डोनाल्ड ट्रंप ने भी अपने प्रचार अभियान के दौरान अपनी टीम के द्वारा यह स्पष्ट करवाया कि उन्हें अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने जानलेवा हमले से सावधान रहने को कहा है। ट्रंप के प्रचार अभियान के संचार निदेशक स्टीवन चेउंग ने भी इस बात की पुष्टि की है । 78 वर्षीय ट्रंप पर हाल के समय में दो बार जानलेवा हमला हो चुका है। ट्रंप आक्रामक अमेरिकी राष्ट्रवाद का मैसेज देने के लिए कई अवसरों पर ऐसा कह जाते हैं, या ऐसी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने लगते हैं जो कई देशों और संगठनों को नागवार गुजरता है। ऐसे में कई देशों में उनको निशाना बनाने की कोशिश की जाती है।

ट्रंप ने ही साल 2017 में अमेरिका का काटसा कानून यानी काउंटरिंग अमेरिकाज एडवरसरीज थ्रू सैंक्शन एक्ट पारित कर रूस , ईरान, वेनेजुएला जैसे देशों को अमेरिका का शत्रु देश घोषित किया था। ट्रंप राष्ट्रपति रहते हुए ईरान के नाभिकीय ऊर्जा कार्यक्रम के खिलाफ बड़ी कार्यवाहियां करते रहे हैं। वह कनाडा और मेक्सिको से आने वाले अवैध प्रवासियों को अमेरिका की संस्कृति को गंदा करने वाला बोल चुके हैं। ट्रंप ने इन देशों से अवैध माइग्रेंट्स को रोकने के लिए वॉल ऑफ मेक्सिको के गठन की भी बात कर डाली और ऐसे लोगों को बलात्कारी तक कह दिया। ऐसे में उनका तमाम दुश्मन पालना स्वाभाविक है।

Related Articles

Back to top button