अन्तर्राष्ट्रीय

ईरान पुलिस ने हिजाब नहीं पहनने पर लड़की को जमकर पीटा, लड़की कोमा में गई

नई दिल्‍ली : ईरान से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ईरान की पुलिस ने एक लड़की को हिजाब न पहनने पर इतना पीटा कि वह कोमा में चली गई। ईरान की सरकारी मीडिया एजेंसी ने बताया कि ईरानी लड़की के साथ पुलिस ने मारपीट की, जिसके बाद वह कोमा में चली गई। इसके बाद से वह ब्रेन डेड (brain dead) है। इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान न्यूज नेटवर्क ने कहा कि अर्मिता गेरवांड की स्वास्थ्य स्थिति पर फॉलो-अप से संकेत मिलता है कि मेडिकल स्टाफ के प्रयासों के बावजूद उनकी ब्रेन डेड स्थिति बनी हुई है।

दो प्रमुख राइट्स एक्टिविस्ट्स ने कहा कि देश के सख्त हिजाब कानून का उल्लंघन करने के लिए तेहरान मेट्रो में एजेंटों के साथ टकराव के बाद कोमा में पड़ने के बाद अस्पताल में लड़की की हालत गंभीर थी। अर्मिता गेरावंड का मामला अत्यधिक संवेदनशील है क्योंकि 16 वर्षीय लड़की का भी वही हश्र हो सकता है जो 22 वर्षीय महसा अमिनी नामक लड़की का हुआ था। महसा अमिनी की पुलिस की हिरासत में मौत के बाद कई महीनों तक देशव्यापी विरोध प्रदर्शन हुए थे।

ईरानी-कुर्दिश अधिकार समूह हेंगॉ ने कहा, “हम उसके मामले पर करीब से नज़र रख रहे हैं। वह अस्पताल के कोमा में है और उसकी हालत गंभीर है। उसके रिश्तेदारों ने कहा कि अस्पताल में सादे कपड़ों की भारी मौजूदगी है।” सीसीटीवी फुटेज में अर्मिता गेरवांड को बिना हिजाब के दो महिला मित्रों के साथ मेट्रो प्लेटफॉर्म से ट्रेन की ओर जाते हुए दिखाया गया है। यह बताया गया कि एक ईरानी पत्रकार को उस समय कुछ देर के लिए गिरफ्तार कर लिया गया जब वह अर्मिता गेरवांड की स्थिति के बारे में पूछताछ करने के लिए अस्पताल गई थी।

ईरान स्थित राइट्स ग्रुप समूह दादबन ने कहा, “ईरानी सुरक्षा संस्थानों ने कहा है कि उनकी हालत कम दबाव के कारण हुई। वहीं लड़की के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटी का रक्तचाप कम हो गया था और उसने अपना संतुलन खो दिया और मेट्रो केबिन के अंदर उसका सिर टकरा गया। लड़की की मां ने कहा, “मुझे लगता है कि मेरी बेटी का रक्तचाप कम हो गया है लेकिन मुझे पूरा यकीन नहीं है।”

Related Articles

Back to top button