टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय
IRCTC की वेबसाइट हैक, करोड़ों यूजर्स का डेटा चोरी
एजेंसी/ नई दिल्ली। ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक कराने वाली वेबसाइट आईआरसीटी के हैक होने से तकरीबन एक करोड़ लोगों की निजी जानकारी चोरी होने की आशंका जताई जा रही है। महाराष्ट्र की साइबर सेल के मुताबिक हैकरों ने आईआरसीटीसी से करीब एक करोड़ लोगों के डेटा चुरा लिए हैं। साइबर सेल ने इसकी जानकारी राज्य सरकार को दी है जिसके बाद राज्य सरकार ने रेलवे विभाग को इसकी जानकारी मुहैया कराई है।
हालांकि अभी तक किसी ने इस मामले में कोई शिकायत नहीं की है। लेकिन साइबर सेल की माने तो करीब एक करोड़ लोगों के डेटा अब हैकरों के पास हैं, और वो इससे मनचाही जानकारी पा सकते हैं। लेकिन अभी तक इस मामले में किसी ने शिकायत नहीं की है।
ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक कराने वाली वेबसाइट आईआरसीटी के हैक होने से तकरीबन एक करोड़ लोगों की निजी जानकारी चोरी होने की आशंका जताई जा रही है।
बता दें कि आईआरसीटीसी भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट है और यहां हर दिन लाखों का लेनदेन होता है। इतना ही नहीं इसका डेटा काफी अहम और गोपनीय भी है क्योंकि लाखों रिजर्वेशन कराते वक्त लोग रोज जैसे पैन कार्ड नंबर पर्सनल जानकारियां देते हैं।