इरफान पठान और युवराज ने की इस युवा प्लेयर की तारीफ
स्पोर्ट्स डेस्क : यूएई में आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल प्लेऑफ में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों दूसरे क्वॉलिफायर में हार से सफ़र खत्म हो गया है. हालांकि हैदराबाद से जम्मू कश्मीर के प्लेयर अब्दुल समद ने दिल्ली के खिलाफ दूसरे क्वॉलिफायर मुकाबले में 16 गेंदों में 33 रन की पारी खेली.
इस पारी के लिए इसको दिग्गज क्रिकेटरों ने सराहा जिसमे इरफान पठान और युवराज ने समद को भविष्य का स्पेशल प्लेयर कहा. अब्दुल समद ने इस सत्र में हैदराबाद के लिए कुछ अच्छी पारियां खेलीं और हर किसी को अपने शानदार अंदाज से प्रभावित किया है.
अब्दुल के लिए पहले इरफान पठान ने ट्वीट किया-हां, उसको सनराइजर्स हैदराबाद को मुकाबला में जीत दिलानी चाहिए थी, लेकिन शानदार कैरेक्टर और पावर गेम दिखाने के लिए मुझे काफी गर्व है अब्दुल समद के लिए, इसके जवाब में युवी ने लिखा, कि समद ने काफी विश्वास दिखाया, मुझे फील हो रहा है कि ये प्लेयर भविष्य में स्पेशल खिलाड़ी होगा.
समद ने हैदराबाद के लिए एक मुकाबले में पारी का अंतिम ओवर भी डाला था और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. जम्मू कश्मीर से आईपीएल में खेलने वाले पहले प्लेयर अब्दुल समद को खोज वीवीएस लक्ष्मण और इरफान पठान जैसे प्लेयर्स ने की थी. समद ने घरेलू क्रिकेट में तेजी से रन बनाये है. इस सत्र में उन्होंने हैदराबाद के लिए 12 मुकाबलों में 170.76 के स्ट्राइक रेट से 111 रन बनाये और एक विकेट भी लिया था.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।