स्पोर्ट्स

इरफान पठान ने किया खुलासा- नहीं जाना चाहता था पाकिस्तान दौरे पर

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान के करियर की शुरुआत काफी शानदार रही थी। भारत की ओर से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले वो दूसरे गेंदबाज बने थे, इतना ही नहीं भारत से बाहर ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय गेंदबाज थे। इरफान ने पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट में हैट्रिक ली थी। 2004 में सौरव गांगुली की कप्तानी में इरफान पठान सीनियर मेंस टीम के साथ पहली बार पाकिस्तान दौरे पर गए थे। 2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में इरफान पठान को मैन ऑफ द मैच चुना गया था। इरफान ने हाल में बताया कि जब उन्हें पहली बार पाकिस्तान दौरे पर जाने का मौका मिला था, तो उनका बिल्कुल मन नहीं था वहां जाने का।

इरफान ने ऑस्ट्रेलिया में भारत की ओर से डेब्यू मैच खेला था, तब इरफान 19 साल के थे। उन्होंने अंडर-19 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ लाहौर में 9 विकेट झटके थे और उनकी स्विंग गेंदबाजी के हर तरफ काफी तारीफ हो रही थी। उस अंडर-19 मैच ने इरफान पठान को इंटरनेशनल क्रिकेट में जगह दिलाई। हाल में इरफान ने बताया कि वो अंडर-19 टीम के साथ पाकिस्तान नहीं जाना चाहते थे। उनका मन बड़ौदा और मुंबई के बीच होने वाले रणजी मैच में खेलने का था।

‘मैं उस पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाना चाहता था’

सुरेश रैना के साथ इंस्टग्राम लाइव सेशन के दौरान इरफान ने बताया, ‘मैं उस पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाना चाहता था। रणजी में हमारा मुंबई के खिलाफ मैच था, मैंने शेट्टी सर से कहा कि मैच मुंबई के खिलाफ है और मैं अच्छी फॉर्म में हूं और अगर मैंने अच्छा प्रदर्शन किया तो जरूर मेरा नाम हर तरफ होने लगेगा। लेकिन उन्होंने कहा कि भारतीय टीम 14 साल में पहली बार पाकिस्तान के दौरे पर जा रही है, आप पहले अंडर-19 खेल चुके हैं तो आपको वहां जाना होगा। मैं निराश होकर पाकिस्तान गया था, लेकिन किसे पता था कि मेरे लिए वहां क्या इंतजार कर रहा था।

Related Articles

Back to top button