IS के कब्जे से आजाद हुआ शहर, महिलाअों ने जलाए बुर्के
बेरूत। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (अाईएसअाईएस) ने उत्तरी सीरिया में उन सैकड़ों नागरिकों को छोड़ दिया है, जिनका इस्तेमाल जेहादी मानव ढाल के तौर पर कर रहे थे। अमेरिका की अगुवाई में हो रहे हवाई हमलों की मदद से इस हफ्ते मानबिज शहर से आईएस को खदेड़ने वाले ‘सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज’ (एसडीएफ) के एक सूत्र ने बताया कि कुछ नागरिक भाग निकलने में सफल रहे, जबकि कई लोगों को छोड़ दिया गया।
ब्रिटेन आधारिक संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि जिन सैकड़ों लोगों को पकड़ा गया था, अब वे आईएस के चंगुल में नहीं है। रिहा होने के बाद खुशी मनाते हुए महिलाओं ने जहां बुर्के जलाए वहीं पुरुषों ने अपनी दाढ़ी कटवाई।
बता दें कि आईएसआईएस ने उत्तरी सीरियाई शहर मानबिज पर हमला कर वहां के निवासियों को बंधक बना लिया था। अमेरिका की अगुवाई में यहां हवाई हमले हुए जिसके बाद आईएस के लड़ाकों को खदेड़ा गया।
अमेरिका के साथ इस लड़ाई में शामिल ‘सीरियन डेमोक्रैटिक फोर्सेज (एसडीएफ’) के एक सूत्र ने बताया कि कुछ नागरिक जहां भग निकलने में कामयाब रहे वहीं बाकियों को आईएस के चंगुल से छुड़ा लिया गया।
महिलाओं ने जलाए बुर्के
आईएस के कब्जे से मुक्त होने के बाद मानबिज में खुशी की लहर दौड़ गई। पुरुष, महिलाएं और बच्चे सड़कों पर निकल आए। कुर्दिश टेलिविजन ने दिखाया कि कैसे पुरुष उत्साहपूवर्क अपनी दाढ़ी कटवा रहे हैं और महिलाओं ने अपने बुर्के को उतार फेंका और उनमें आग लगा दी।
बता दें कि आईएसआईएस महिलाओं को बुर्का पहनने के लिए बाध्य करता है। इसके पीछे वह शरिया कानून का हवाला देता है। इसी के मुताबिक, पुरुषों की दाढ़ी कटवाने पर भी आतंकी समूह ने पाबंदी लगा रखी है।
अापको बता दें एसडीएफ ने इस साल मई में मानबिज में आक्रामक कार्रवाई आरंभ की थी। मानबिज से होकर आईएस की घोषित राजधानी रक्का में वस्तुओं की आपूर्ति होती है। आईएस के लड़ाकों ने करीब 2,000 नागरिकों को पकड़ लिया था, जो शुक्रवार को मानबिज छोड़कर निकल गए।