स्पोर्ट्स

क्या दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं हार्दिक पांड्या की पार्टनर नताशा? करीबी ने ही खोल दिया ये बड़ा राज

नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ऐसी अटकलें हैं कि हार्दिक पांड्या दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. दरअसल, बीते दिनों हार्दिक पांड्या और उनकी पार्टनर नताशा स्टानकोविक (Natasa Stankovic) ने अपने घर पर परिवार संग क्रिसमस सेलिब्रेट किया था. इस दौरान नताशा ने प्लम कलर की बॉडी फिटेड वेल्वेट ड्रेस पहनी थी, जिसमें एक्ट्रेस का हल्का बेबी बंप नजर आ रहा था.

क्या दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं नताशा?

नताशा स्टानकोविक (Natasa Stankovic) की ये फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो अटकलों का बाजार बेहद गर्म हो गया और चर्चा होने लगी कि क्या हार्दिक पांड्या दूसरी बार पिता बनने वाले हैं? हर कोई ये जानने की कोशिश में लगा हुआ है कि क्या हार्दिक पांड्या की पार्टनर नताशा स्टानकोविक (Natasa Stankovic) प्रेग्नेंट हैं या नहीं? लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस नताशा स्टानकोविक (Natasa Stankovic) के एक दोस्त ने उनकी प्रेग्नेंसी पर से राज उठाया है.

करीबी दोस्त ने खोल दिया ये बड़ा राज

एक्ट्रेस नताशा स्टानकोविक (Natasa Stankovic) की दोस्त ने बताया कि नताशा प्रेग्नेंट हैं या नहीं, उन्हें इसकी जानकारी अभी तो नहीं है. यहां तक कि उन्हें नहीं लगता है कि हार्दिक पांड्या और नताशा दूसरे बेबी की प्लानिंग कर रहे हैं. इससे ज्यादा वह इसके बारे में कुछ नहीं कहना चाहती हैं, शायद कपल ही इसपर से पर्दा हटा सकता है. एक साल डेट करने के बाद हार्दिक और नताशा ने साल 2020 के शुरुआत में दोनों ने सगाई की थी.

नताशा शादी से पहले ही हो गई थीं प्रेग्नेंट

साल 2020 में हार्दिक की वाइफ नताशा ने एक बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम अगस्त्या रखा गया. नताशा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं. बाद में ऐसी खबरें आईं कि कपल ने मई 2020 में कोरोना लॉकडाउन के दौरान गुपचुप तरीके से शादी कर ली है.

कौन हैं नताशा स्टानकोविक?

नताशा स्टेनकोविक सर्बियाई मॉडल और अभिनेत्री हैं. नताशा स्टेनकोविक का जन्म सर्बिया में हुआ है और उनका बचपन, पढ़ाई-लिखाई सब वहीं पर पूरी हुई है. नताशा स्टेनकोविक को प्रकाश झा की फिल्म ‘सत्याग्रह’ के आयटम नंबर ‘हमरी अटरिया ‘से पहचान मिली थी. इसके बाद वो ‘बिग बॉस सीजन-8’ का हिस्सा बनीं, लेकिन मशहूर रैपर बादशाह के रैप गीत ‘डीजे वाले बाबू’ के बाद वह रातों-रात लोकप्रिय हो गईं और इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘डैडी’ और ‘फुकरे रिटर्न्स’ में आयटम नंबर किया था.

Related Articles

Back to top button