ज्ञान भंडार

IS के निशाने पर अब न्यूयॉर्क, वीडियो जारी कर दी धमकी

नई दिल्ली

Armed New York City policemen stand guard in Times Square in the Manhattan borough in New York, November 18, 2015. REUTERS/Stephanie Keith  - RTS7UTA

: आतंकी संगठन आईएस ने एक नया वीडियो जारी किया है। वीडियो के जरिए आईएस ने अमेरिका के न्यूयॉर्क पर हमले की धमकी दी है।

बता दें आईएस ने हाल में वाशिंगटन डीसी में भी हमले की धमकी का वीडियो जारी किया था। वीडियों में मशहूर टाइम्स स्कवॉयर और हेराल्ड स्कवॉयर की पीली टैक्सियों को दिखाया गया है। जबकि बैकग्राउंड में फ्रेंच म्यूजिक प्ले हो रहा है।

इसके बाद एक आदमी अपनी कमर पर बम बांधते नजर आ रहा है जो भीड़ में घूमता। इस वीडियो के बाद न्यूयॉर्क पुलिस ने एक बयान जारी कर वीडियो से सावधान रहने के लिए कहा है।

न्यूयॉर्क पुलिस के स्टीफन डेविस ने कहा कि हम शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर रहे हैं। डेविस ने कहा हालांकि इस वीडियो के कुछ हिस्से पुराने हैं। लेकिन इस वीडियो से साफ जाहिर होता कि न्यूयॉर्क आतंकियों के निशाने पर है। 6 मिनट के इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे आत्मघाती हमलावर तैयारी कर रहा है और अपने जैकेट को बंद कर रहा है।

बता दें सोमवार को आईएस ने वाशिंगटन डीसी में भी हमले करने की धमकी वाला एक वीडियो जारी किया था।

 
 

Related Articles

Back to top button