ईश सोढ़ी ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने
दुबई: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के 28वें मैच आज भारत का सामना न्यूजीलैंड से हो रहा है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। कीवी गेंदबाजों के आगे टीम इंडिया की हालत काफी खस्ता हो गई है 70 रन तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। इन पांच विकेटों में आज अपना बर्थड मना रहे ईश सोढी के दो विकेट शामिल हैं। सोढी ने शुरुआत में ही रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली को आउट करके भारत को तगड़ा झटका दिया। इन विकेटों के साथ ही सोढी ने एक ऐसा रिकॉर्ड कायम कर लिया है, जोकि अबतक किसी भी गेंदबाज ने नहीं किया है।
सोढी टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। सोढी ने कप्तान विराट कोहली को आउट करते ही भारत के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 18 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर है। सोढ़ी ने भारत के खिलाफ चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए। उनके बाद श्रीलंका के दुष्मंता चमीरा है, जिनके नाम 14 विकेट है। सोढी के नेशनल टीम साथी मिशेल सेंटनर इस मामले में तीसरे नंबर पर है। सेंटनर ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के खिलाफ अबतक 12 विकेट चटकाए हैं। उनके टीम साथी टिम साउदी 11 विकेट के साथ चौथे नंबर पर है।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल भी इस लिस्ट में शामिल हैं। गुल के नाम भी 11 विकेट है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद भारत को तीन नवंबर को अफगानिस्तान से, पांच नंवबर को स्कॉटलैंड से और आठ नवंबर को नामीबिया से खेलना है। पाकिस्तान की टीम ग्रुप 2 में लगातार तीन जीत के साथ सेमीफाइल की दहलीज पर खड़ी गई है। पाकिस्तान ने अपने शुरुआती मुकाबलों में भारत और न्यूजीलैंड को हराया था।