गेंदबाजी प्रैक्टिस करते दिखे ईशांत शर्मा, टेस्ट सीरीज से पहले वापसी की उम्मीद
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होगी. इसी बीच चोट से रिकवरी के लिए और फिटनेस के लिए ईशांत शर्मा राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पूरे रन-अप के साथ गेंदबाजी प्रैक्टिस कर रहे है.
एनसीए डायरेक्टर राहुल द्रविड़ और चीफ फिजियो आशीष कौशिक की देखरेख में रिहैबिलिटेशन में चल रहे ईशांत के बारे में ईएसपीएनक्रिकइंफो ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया जिसमें 32 वर्षीय इशांत अपने पूरे रन-अप से गेंदबाजी कर रहे है. उन्होंने पारस म्हाब्रे और मंसूर खान एनसीए कोचिंग दल के मेंबर्स देखरेख में मुख्य रूप से स्टंप पर गेंदबाजी की. उस समय द्रविड़ और मुख्य चयनकर्ता सुनील जोशी भी मौजूद थे.
इस बारे में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हाल ही में एक समाचार एजेंसी को बोला था कि एडिलेड में होने वाले पहले टेस्ट से पहले ईशांत ठीक हो जाएंगे. अगर ईशांत ने ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट मैच खेलने पर कपिल देव के बाद टेस्ट मुकाबलों का शतक पूरा करने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज होंगे.
अभी ईशांत 300 टेस्ट का लक्ष्य पूरा करने से तीन विकेट दूर हैं. ईशांत आईपीएल के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुरुआती मैच खेलने के दौरान चोटिल हुए थे. उस समय उनके पेट के बाएं ओर की मांसपेशियों में खिंचाव हुआ था.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।