राज्य

इश्क़, जलन और कत्ल ! प्रेमिका से नागवार गुजरी नजदीकियां, फिर दिया खौफनाक अंजाम

छिंदवाड़ा:छिंदवाड़ा के चौरई थाना क्षेत्र के नवेगांव मकरिया के जंगलों में लगभग 15 दिन पहले एक अधजली अज्ञात लाश मिली थी। इस संबंध में आज चौरई पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूरा मामला प्रेम संबंधों से जुड़ा है।

एसपी अजय पांडे ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि 15 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि नवेगांव मकरिया के जंगलों में 20 -25 साल के युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। मृतक की पहचान हेमराज पवार के रूप में हुई। सीसीटीवी साइबर और तकनीकी मदद से पुलिस तीन आरोपियों तक पहुंची। आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ में खुलासा हुआ कि अंकित वर्मा को अपनी प्रेमिका से मृतक हेमराज पवार की नजदीकियां खटक रही थी। उसने हेमराज को रास्ते से हटाने का प्लान किया।

इसी प्लान के तहत आरोपी अंकित वर्मा, विनोद धुर्वे और रविशंकर धुर्वे हेमराज को 12 जनवरी को नागपुर से जन्मदिन की पार्टी करने के लिए बुलाया। वहां जंगल में ले जाकर उसकी पत्थर पर पटक कर और चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी और पहचान छिपाने के लिए शव के ऊपर पेट्रोल डालकर मौके से भाग गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button