बेरूत : इस्लामिक स्टेट समूह (आईएसआईएस) ने आज एक इंटरनेट वीडियो में ब्रिटेन को धमकी दी। इस वीडियो में 5 जासूसों की हत्या करते हुए दिखाया गया है और यह कहा गया है कि ये जासूस इराक और सीरिया में ISIS से लड़ाई करने वाले अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के साथ काम करते थे।
साइट इंटेलिजेंस ग्रुप ने बताया कि वीडियो में राका से 5 लोगों को जासूसी के काम करने की बात कबूल करते हुए दिखाया गया है। इसमें अंग्रेजी बोलने वाला एक आईएसआईएस लड़ाका ISIS को चुनौती देने के लिए ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन का मजाक उड़ाता है और उन्हें मूखर बुलाता है। वीडियों में पांचों द्वारा जासूसी में शामिल होने की बात कबूल करने से स्पष्ट रूप से यह पता नहीं चल पता है वे किस देश के लिए काम करते थे लेकिन इसमें से एक इराक और सीरिया में ISIS के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले अमेरिका के नेतृत्व वाले अंतरराष्ट्रीय गठबंधन का उल्लेख करता है।