अन्तर्राष्ट्रीय

ISIS की बमबारी में मारे गए करीब 120 लोग

104083-isisaदस्तक टाइम्स एजेंसी/दमिश्क: अमेरिका की ओर से संघर्ष विराम के प्रयास किए जाने के बीच सीरिया में आईएसआईएस द्वारा किए गए बम धमाकों में कम से कम 119 लोगों की मौत हो गई। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि संघर्ष विराम की शर्तों को लेकर अंतरिम समझौते पर सहमति बन गई है।

ब्रिटेन आधारित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर हयूमन राइट्स ने कहा कि अल-जहारा जिले में दोहरे कार बम हमले में कम से कम 57 लोगों की मौत हो गई। राजधानी के दक्षिण में एक शिया धार्मिक स्थल के पास एक कार बम विस्फोट सहित सिलसिलेवार हमलों में आज कम से कम 62 लोग मारे गए।सरकारी प्रसारणकर्ता ने बताया कि एक कार बम और दो आत्मघाती हमलों से सैयदा जैनब धर्म स्थल का इलाका दहल उठा, जिसमें 62 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए। 

Related Articles

Back to top button