

तोगड़िया ने जबलपुर में विश्व हिंदू परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कहा, ‘भारत में आतंकी संगठन आईएसआईएस के प्रसार को रोकना है और देश का विकास करना है तो अयोध्या में राम मंदिर का बनना जरूरी है।’
उन्होंने यह भी कहा कि ‘राम मंदिर बनाने का एक ही उपाय है और वह यह संसद मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाए। जिस दिन राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनकर पास हो जाएगा उस दिन से मैं खुद मोदी की विजय का झंडा लेकर घूमना शुरू कर दूंगा।’
आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने राम मंदिर निर्माण को यह कहकर हवा दे दी थी कि सभी देशवासी राम मंदिर चाहते हैं। नायडू ने शीतकालीन सत्र को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात कही थी।
गौरतलब है कि विश्व हिंदू परिषद की ओर से राम मंदिर के लिए अयोध्या में पत्थर लाए जाने और उन्हें तराशने का काम शुरू करने के बाद एक बार फिर मंदिर निर्माण विवादों के केंद्र में आ गया है।