ISIS के सबसे बढ़िया RECRUITER बन रहे हैं ट्रंप : क्लिंटन
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी की दावेदार हिलेरी क्लिंटन ने मुस्लिम प्रवासियों पर प्रतिबंध लगाने के डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयानों को लेकर उनकी आलोचना की है और कहा है कि रिपब्लिकन दावेदारों में सबसे आगे चल रहे ट्रंप ‘आईएसआईएस के सबसे बढ़िया नियोक्ता बन रहे हैं।’ हिलेरी ने कहा, ‘वह आईएसआईएस के सबसे बढ़िया नियोक्ता बन रहे हैं। वे लोगों को ट्रंप के वीडियो दिखा रहे हैं, जिनमें वह इस्लाम और मुस्लिमों का अपमान कर रहे हैं ताकि और अधिक चरमपंथी जिहादियों की भर्ती हो सके।’
मुस्लिमों को अमेरिका में प्रवेश देने पर रोक समेत ट्रंप के तमाम मुस्लिम-विरोधी बयानों को लेकर उनपर निशाना साधते हुए हिलेरी ने कहा कि मुस्लिम अमेरिकी समुदाय को साथ लेकर चलना ही चरमपंथ के खिलाफ रक्षा का पहला कदम है । उन्होंने कहा, ‘ट्रंप में इस बात की व्यापक क्षमता है कि वह शेखी और कट्टरता का इस्तेमाल लोगों को भड़काने में कर सकते हैं और उन्हें यह सोचने पर मजबूर कर सकते हैं कि बेहद जटिल सवालों के जवाब आसान हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जिन खतरों से हम जूझ रहे हैं, हमें उनके खिलाफ एकजुट रहना चाहिए। हमारे लिए जरूरी है कि देश का हर व्यक्ति इस बात का ध्यान रखे कि क्या हो रहा है और यदि वह कुछ संदिग्ध देखता है या ऐसा कुछ सुनता है तो इसकी जानकारी दे। यह सुनिश्चित करना होगा कि मुस्लिम अमेरिकी खुद को अलग-थलग या अकेला महसूस न करें, खासकर तब जबकि हमें उनकी मदद की जरूरत है।’ हिलेरी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के साथ मित्रवत व्यवहार की जरूरत है न कि उन्हें बुरा करार दे देने की। बहस के दौरान हिलेरी ने पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश की भी तारीफ की और कहा कि उन्होंने मुस्लिम अमेरिकियों तक पहुंच बनाई और उन्हें बताया कि ‘‘आप हमारे साथी हो’’।