काबुल में ISIS का आत्मघाती हमला, छह की मौत कई घायल
काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए एक जबरदस्त विस्फोट में छह लोगों की मौत हुई है। यह विस्फोट काबुल में विदेश मंत्रालय रोड पर दौदजई ट्रेड सेंटर के नजदीक हुआ। जांच में पता चला है कि खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस के आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। इस विस्फोट में छह लोगों की मौत हुई है। फिलहाल जांच एजेंसियां घटना की जांच में जुटी हैं। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं। जिस इलाके में यह विस्फोट हुआ है, वहां कई सरकारी इमारतें और दूतावास स्थित हैं।
इससे पहले एक इतालवी एनजीओ के अस्पताल के मुताबिक, सोमवार को काबुल में अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के पास विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हुई थी और 12 अन्य घायल थे। हालांकि बाद में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर छह हो गया। एनजीओ काबुल शहर में लंबे समय से चले आ रहे युद्ध के पीड़ितों के इलाज में विशेषज्ञता वाला एक सर्जिकल सेंटर चलाता है।
हालांकि, तालिबान के अधिकारियों ने अभी तक इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है। सोमवार की घटना दोपहर के भोजन के समय हुई, जब शहर में विशेष रूप से भीड़ होती है। रमजान के इस्लामी महीने के दौरान सरकारी कार्यालय के कर्मचारी जल्दी निकल जाते हैं। ऐसे भीड़ कुछ ज्यादा ही रहती है।
इससे पहले जनवरी 2023 में काबुल में विदेश मंत्रालय के सामने एक धमाका हुआ था, जिसमें पांच नागरिकों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे। 2023 की शुरुआत के बाद से अफगानिस्तान में कई विस्फोट हो चुके हैं। इस महीने राजधानी शहर में कई विस्फोटों की सूचना मिली थी, जिसमें काबुल सैन्य हवाई अड्डे के पास एक विस्फोट भी शामिल था। इसके अलावा काबुल के मध्य में एक चीनी स्वामित्व वाले होटल को भी निशाना बनाया गया था।