अन्तर्राष्ट्रीय

ISIS के खिलाफ इराक की आखिरी जंग, आतंकियों के सामने सिर्फ दो विकल्प- सरेंडर या मौत

इराकी सेना ने कथित इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले आखिरी शहर तल अफार को वापस हासिल करने की मुहिम शुरू कर दी है। इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने बीती रात टीवी पर दिए अपने भाषण में कहा कि जेहादियों के सामने सिर्फ दो विकल्प हैं सेना के हाथों मरना और आत्मसमर्पण करना। बता दें कि तल अफार कथित इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाला आखिरी शहर है।

आप भी तो रविवार को नहीं खाते ये दाल, परेशानियां नहीं छोड़ेंगी पीछा

ISIS के खिलाफ इराक की आखिरी जंग, आतंकियों के सामने सिर्फ दो विकल्प- सरेंडर या मौतइस्लामिक स्टेट के लिए ख़ास है तल अफार
सेना ने मूसल पर कब्जा करने के बाद जुलाई में कथित इस्लामिक स्टेट के गढ़ तल अफार को अपने निशाने पर लिया था। मूसल से 55 किलोमीटर पूरब में स्थित शिया बहुल ये शहर साल 2014 में कथित इस्लामिक स्टेट के हाथों में गया था।

भौगोलिक रूप से तल अफार सीरियाई सीमा और मूसल के बीचों-बीच स्थित है। और, जेहादी संगठन कभी इस रास्ते को सप्लाई रूट के रूप में इस्तेमाल करते थे। गठबंधन सेना का अनुमान है कि तल अफार में करीब 50,000 से 1,00,000 नागरिक रहते हैं। इराकी युद्धक विमानों ने जमीनी मुहिम की तैयारी के लिए इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर बमबारी की है।

आत्मसमर्पण या मरने के अलावा कोई और विकल्प नहीं

रविवार को प्रधानमंत्री अबादी ने कहा, “मैं इस्लामिक स्टेट से कह रहा हूं कि अब आत्मसमर्पण या मरने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है।” अबादी ने सेना के काले पोशाक में इराकी झंडे और देश के नक्शे के सामने खड़े होकर तल अफार को मुक्त करने के लिए ऑपरेशन के शुरुआत की घोषणा की।

10वीं पास के लिए पुलिस में निकली बंपर वैकंसी, 69 हजार सैलरी जल्द करें आवेदन

‘युद्ध निश्चित है और जीत क़रीब’
इराकी प्रधानमंत्री अबादी के भाषण के घंटों पहले इराकी वायुसेना ने शहर पर हमले के लिए तैयार होने से जुड़े पर्चे फेंके। इन पर्चों में लिखा था कि युद्ध निश्चित है और जीत होने वाली है। तल अफार अपने दक्षिण में इराकी फौज और शिया उग्रवादियों से और उत्तर में कुर्दिश पेशमर्गा लड़ाकों से घिरा हुआ है।

बीते महीने तल अफार के पूर्व मेयर और सीनियर इराकी कमांडर ने कहा था कि शहर में करीब 1500 से 2000 उग्रवादी और उनके परिवार बचे हैं। मेजर जनरल नज्म अल जबौरी ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि जेहादियों का हौसला टूट चुका है और तल अफार में मूसल की तरह 9 महीनों तक चलने वाली जंग नहीं होगी। उन्होंने ये भी बताया कि तल अफार में मूसल जैसी संकरी गलियों जैसा सिर्फ एक रास्ता है और यहां रहने वाले आम लोगों की संख्या बेहद कम है।

Related Articles

Back to top button