ISIS ने ली लंदन पर हमला करने की जिम्मेदारी
लंदन। लंदन में एक वैन द्वारा कुछ लोगों को टक्कर मारकर कथित तौर पर आतंकी हमला किए जाने के मामले में जानकारी सामने आई है कि यह हमला आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट आईएसआईएस ने किया था। जब पुलिस ने हमले को लेकर जांच की तो इस तरह की जानकारी सामने आई। गौरतलब है कि इस हमले में 7 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई जिसमें 3 संदिग्धों को मार दिया गया था।
ये भी पढ़ें: ICC रैंकिंग में टॉप-35 में नहीं एक भी तेज़ गेंदबाज़, फिर भी इंग्लैंड में यही होंगे तारणहार!
जबकि 14 लोग पकड़े गए थे। गौरतलब है कि जब कुछ लोग लंदन ब्रिज पर जा रहे थे इसी दौरान उन लोगों में हड़कंप मच गया। यहां पर एक वैन ने लोगों को टक्कर मार दी थी। टक्कर के दौरान कुछ लोग घायल हो गए तो कुछ वैन की चपेट में आकर मारे गए। इस हमले के बाद संभावना जताई गई थी कि यह आतंकी हमला है। बाद में जांच में यह बात सामने आई थी कि यह हमला आईएसआईएस द्वारा किया गया। कुछ लोगों ने वैन से टक्कर मारे जाने के बाद वहां मौजूद लोगों पर चाकूओं से हमला किया था।
ये भी पढ़ें: अभी-अभी : सोनिया गांधी ने खाया जहर, हॉस्पिटल में हुई मौत… मचा हडकंप
ये लोग चाकू लहरा रहे थे और आतंकियों ने जेरार्ड नामक व्यक्ति से आतंकियों के सामना कांच की बोतल व गिलास से किया। यह व्यक्ति चिल्लाता जा रहा था अल्लाह के लिए। इस हमले को लेकर जेरार्ड नामक व्यक्ति ने भी पुलिस को जानकारी दी। इस व्यक्ति ने कहा कि उसने कांच की बोतल व गिलास से आतंकियों का सामना किया।
जब आतंकी एक पब में भागे तो उसने उनका पीछा किया जिससे उनकी लोकेशन मिल सके। हमले के दौरान आतंकियोें ने एक महिला पर चाकूओं से वार किया था। गौरतलब है कि इस हमले के बाद लंदन के अंडरग्राउंड ट्रेन स्टेशन को बंद कर दिया गया था।