आईएसएल : एंगुलो के दो गोल से गोवा ने बेंगलुरु एफसीको ड्रॉ पर रोका
स्पोर्ट्स डेस्क : इगोर एंगुलो के दो गोल से इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल के सातवें सीजन में एफसी गोवा ने पूर्व चैंपियन बेंगलुरु एफसी को 2-2 से ड्रॉ पर रोका. जब ये गोल हुए उस समय एफसी गोवा दो गोल से पीछे थी. फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में इस मैच में एंगुलो ने 66वें और 69वें मिनट में गोल किया. इससे पहले बेंगलुरु से क्लाइंटन सिल्वा ने 27वें और स्पेनिश डिफेंडर जुआन एंटोनियो गोंजालेज फर्नांडीज ने 57वें मिनट में गोल दागा था.
आईएसएल में डेब्यू मैच खेल रहे ब्राजील के सिल्वा ने बेंगलुरु को 1-0 से आगे किया. फिर स्पेन के फर्नांडीज ने आईएसएल में अपने 50वे मैच में एरिक पार्तालू के पास पर गोल किया. इससे पहले बेंगलुरु एफसी के लिए चौथे सीजन में कप्तानी कर रहे सुनील छेत्री मैच दूसरे मिनट में गोल नहीं कर सके और आशिक कुरुनियन भी सातवें मिनट में चूक गए.
वही गोवा के लिए स्पेन के एंगुलो 66वें मिनट में ब्रैंडन फर्नांडीज के पास पर बेहतरीन गोल किया और इसके बाद 69वें मिनट में एक और गोल दाग कर टीम को 2-2 से बराबरी दिला दी. फिर दोनों टीमें गोल दागने में विफल रही और ड्रा मैच में बेंगलुरु ने गोवा से अंक साझा किया.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।