स्पोर्ट्स

आईएसएल लीग आज से होगी शुरू लेकिन दर्शकों की एंट्री नहीं

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना के बीच खेलों की शुरुआत फिर से हो रही है. इसी बीच फुटबॉल की दुनिया में सबसे चर्चित इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का 7वां सीजन आज से शुरू होगा. इसका उद्घाटन गोवा के बैम्बोलिम में एटीके मोहन बागान और केरला ब्लास्टर्स के बीच मैच से होगा लेकिन कोविड प्रोटोकॉल के चलते इस बार दर्शक नहीं होंगे. इस बार लीग में 11 टीमें है. इस लीग में मोहन बागान ने आई लीग खिताब जीता था. उस समय उनके कोच किबु विकुना अब केरला ब्लास्टर्स के कोच हैं.

हालांकि केरला टीम को ऊँचा उठाने के लिए विकुना को अपनी पिछली टीम मोहन बागान से खासा चुनौती मिलेगी जो तीन बार की आईएसएल चैंपियन एटीके में विलय के चलते इस बार एकदम अलग ही अंदाज में होगी. इस बारे में एटीके मोहन बागान के मुख्य कोच एंटोनियो लोपेज हबास ने ये भी कहा कि इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) अलग तरह की लीग है. किबु विकुना ने मोहन बागान में बेहतरीन काम किया था, लेकिन इस वर्ष ये अलग तरह की लीग है और अलग सीजन है. उन्होंने कहा कि हम शुक्रवार को जीत से तीन अंक पाने के लिए उतरेंगे.

आईएसएल के मुकाबलों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला, जलशा मूवीज, जलशा मूवीज एचडी और एशियानेट प्लस पर होगा. लीग के मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे और सभी मुकाबले गोवा में बंद दरवाजों में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम फतोर्दा, जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम बैम्बोलिम और तिलक मैदान स्टेडियम वास्को में होंगे.

आईएसएल टीम

एटीके मोहन बागान
बेंगलुरु एफसी
चेन्नइयिन एफसी
एफसी गोवा
हैदराबाद एफसी
जमशेदपुर एफसी
केरल ब्लास्टर्स एफसी
मुंबई सिटी एफसी
ओडिशा एफसी
नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी
एससी ईस्ट बंगाल

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button