अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगमनोरंजनराष्ट्रीय

कोरोना महामारी से लड़ाई में इजराइल और भारत का संयुक्त प्रयास

नई दिल्ली (एजेंसी): इजराइल के विदेश मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोरोना वायरस डायग्नोसिस सल्यूशन को टेस्ट करने के लिए भारत की ओर रवाना हुआ।

इजराइल के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि हमारे विदेश मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रतिनिधिमंडल ने भारत के लिए उड़ान भरी है। यह लोग वहां पहुंचकर भारतीय सहयोगियों और समकक्षों के साथ मिलकर फोर कोरोना वायरस डायगनोसिस सल्यूशन को टेस्ट करेंगे।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 24 जुलाई को भारत स्थित इजराइल के दूतावास को ओर से कहा गया था कि टेल अवीव ने निर्णय लिया है कि वह कोरोनावारस के लिए रैपिड टेस्टिंग किट बनाने के लिए इस हफ्ते वैज्ञानिकों की टीम को भारत भेजेंगे, जो इस पर काम कर रही है। इसमें कहा गया था कि यह टीम दिल्ली स्थित एम्स में काम करेगी। टेस्टिंग किट के लिए पहले चरण की टेस्टिंग इजराइल में पहले ही हो चुकी है और अंतिम स्तर की टेस्टिंग भारत में की जाएगी, जो कुछ ही समय में नतीजे बता देगा। इसके साथ ही यह भी कहा गया था कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इजराइल का स्वास्थ्य मंत्रालय और विदेश मंत्रालय भारत का सहयोग करेगा।

Related Articles

Back to top button