Covid 19 : हर विदेशी नागरिकों के लिए 14 दिन का क्वारंटीन अनिवार्य
तेल अवीव : इजरायल में आने वाले सभी विदेशी नागरिकों के लिए 14 दिन तक क्वारंटीन में रहना अनिवार्य कर दिया गया है। इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को एक वक्तव्य जारी कर यह घोषणा की।
वक्तव्य के मुताबिक 20 दिसंबर से इजरायल में आने वाले सभी विदेशी नागरिकों को अनिवार्य रूप से 14 दिन तक क्वारंटीन में रहना होगा। इसके मद्देनजर दुनिया के सभी देशों को रेड जोन में रखा गया है। यह मायने नहीं रखता कि किसी देश में कोरोना की कैसी स्थिति है।
नागरिक स्वदेश लौटते हैं तो नहीं रहना होगा क्वारंटीन
ऐसे देश जहां कोरोना वायरस का संक्रमण कम है और वहां से यदि इजरायली नागरिक स्वदेश लौटते हैं तो उन्हें 14 दिन तक क्वारंटीन में नहीं रहना होगा, लेकिन उन्हें 26 दिसंबर से पहले स्वदेश लौटना होगा। इससे पहले केवल रेड जोन की श्रेणी वाले देशों से ही आने वाले लोगों के लिए 14 दिन के क्वारंटीन की अवधि को अनिवार्य बनाया गया था।
यह भी पढ़े:- सुबह अचानक प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रकाबगंज गुरुद्वारा, टेका मत्था – Dastak Times
गौरतलब है कि इजरायल में दिसंबर की शुरुआत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर रात में कर्फ्यू की व्यवस्था लागू की गयी थी। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक इजरायल में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3074 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 3,72,886 हो गयी है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।