अन्तर्राष्ट्रीय

इजरायल ने ईरान के सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना, किए ताबड़तोड़ हवाई हमले

नई दिल्ली: इजराइल ने शनिवार (26 अक्टूबर, 2024) को तड़के ईरान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए। यह हमला 1 अक्टूबर को हुए बैलिस्टिक मिसाइल हमले का बदला लेने के लिए किया गया। इस्लामिक रिपब्लिक में हुए नुकसान के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं है। इजरायली सेना ने हमले को “ईरान में सैन्य ठिकानों पर सटीक हमला” बताया, लेकिन तत्काल विस्तार से कुछ नहीं बताया।

ईरान ने गाजा पट्टी में चल रहे इजरायल-हमास युद्ध के बीच हाल के महीनों में इजरायल पर दो बैलिस्टिक मिसाइल हमले किए हैं जिसकी शुरुआत 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमास के हमले से हुई थी। इजरायल ने लेबनान में भी जमीनी आक्रमण किया है।

यह हमला ठीक उस समय हुआ जब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन मध्य पूर्व के दौरे के बाद अमेरिका वापस आ रहे थे जहां उन्होंने और अन्य अमेरिकी अधिकारियों ने इजरायल को ऐसी प्रतिक्रिया देने की चेतावनी दी थी जिससे क्षेत्र में संघर्ष और न बढ़े और ईरान में परमाणु स्थल शामिल न हों।

Related Articles

Back to top button