अन्तर्राष्ट्रीय

इस्राइल ने यमन पर किया हवाई हमला, बिजलीघर और तेल ठिकानों को बनाया निशाना

नई दिल्ली : इस्राइल ने हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले यमन पर हवाई हमला किया है। रिपोर्ट के मुताबिक हमले में नौ लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि इस्राइल ने बिजलीघरों, लाल सागर स्थित रास इसा तेल टर्मिनल और सलीफ बंदरगाह को निशाना बनाया। हमले में सलीफ बंदरगाह पर सात और तेल टर्मिनल पर दो लोगों की मौत हुई।

सूत्रों के मुताबिक इस्राइली सेना ने यमन में हमले की पुष्टि की। इस्राइली सेना ने कहा कि उसके लड़ाकू विमानों ने हूती विद्रोही समूह की ओर से बार-बार किए जा रहे हमलों का जवाब दिया है। सेना के मुताबिक हूती ठिकानों पर इस्राइल की वायु सेना ने दो चरणों में हमले किए। इसमें इस्राइल वायु सेना के 14 लड़ाकू विमान शामिल थे।

सेना ने बताया कि सबसे पहले हमले में लाल सागर स्थित रास इसा तेल टर्मिनल और सलीफ बंदरगाह को निशाना बनाया गया। इस हमले में बंदरगाह में जहाजों को लाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली आठ बोट नष्ट हो गईं। इसके बाद दूसरी बार राजधानी सना में दो बिजली स्टेशनों को निशाना बनाया गया।

Related Articles

Back to top button