अन्तर्राष्ट्रीय

इजरायल ने आग के गुब्बारों के जवाब में गाजा पर किया हवाई हमला

यरुशलम: इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष एक बार फिर जोर पकड़ने लगा है। गाजा ने एक बार फिर इजारीइल को निशाना बनाते हुए आग गुब्बारे छोड़े। इसके जवाब में इजरायली युद्धक विमानों ने एक निर्माण स्थल पर हमला करके गुब्बारे छोड़े जाने उस क्षेत्र को ही ध्वस्त कर दिया। इस हमले से किसी के हताहत होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं आई है।

इस्लामिक आतंकी संगठन हमास के हथियार बनाने के इस परिसर को इजरायली वायुसेना ने पूरी तरह तहस-नहस कर दिया है। फलस्तीन से हुए 11 दिनों के युद्ध के समाप्त होने के बाद यह तीसरा मौका है जब इजरायल ने फिलस्तीनी इलाके में हवाई हमला किया है। इजरायल ने यह सभी जवाबी हमले तब किए जब इजरायल के कृषि सामुदायिक क्षेत्र पर हमास ने आग वाले गुब्बारों से हमला किया।

बता दें कि युद्ध का मैदान बने गाजा पट्टी में 11 दिनों तक चली इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच लड़ाई थमी थी। अमेरिका, मिस्र और अन्य देशों के दबाव के चलते दोनों पक्ष संघर्ष विराम को सहमत हो गए। हालांकि इस बीच हमास के तेवर नरम नहीं पड़े। उसने पिछले दिनों कहा था कि भले ही संघर्ष आज खत्म हो गया हो लेकिन नेतन्याहू (तत्कालीन प्रधानमंत्री) और पूरी दुनिया को पता होना चाहिए कि हमारे हाथ ट्रिगर पर हैं और हम अपनी क्षमताओं को बढ़ाना जारी रखेंगे।

Related Articles

Back to top button