इजरायल ने जारी किया ग्रेटर इजरायल का मैप, आगबबूला हुए अरब मुल्क
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-10-at-2.03.13-PM.jpeg)
दस्तक डेस्क: विश्वयुद्ध की आहट के साथ ही साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान तमाम यूरोपीय देश अपनी कूटनीति एवं रणनीति से धरती को इस तबाही से बचाने के लिए प्रयासरत हैं। ऐसे मे दुनियाँ के इकलौते यहूदी देश इज़राइल के विदेश मंत्रालय द्वारा अरब मुल्कों को नई चुनौती पेश करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अरबी भाषा के एक नक्शा जारी किया गया है । इस मैप में प्राचीन यहूदी राज्य की सीमाओं को दिखाया गया है। इजरायल ने इसे ग्रेटर इजरायल का नाम दिया है ।
अरब देश बोले, अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन
सऊदी अरब, जॉर्डन समेत अन्य अरब देशों ने इस मैप को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह इजरायल द्वारा दूसरे देशों पर कब्जा करने की मजबूत नीयत को दर्शाता है। सऊदी अधिकारियों ने इसे राज्यों की संप्रभुता पर खुलेआम हमला और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताते हुए इसे इजरायल की विस्तारवादी नीतियों एवं योजनाओं का संकेत बताया है ।
अरब लीग ने बताया भड़काऊ कार्रवाई
सऊदी अरब, जॉर्डन सहित तमाम अरब देशों ने इस मैप को इजरायल की विस्तारवादी योजना का हिस्सा बताया । अरब लीग के महासचिव अहमद अबुल घेइत ने इसे इजरायल की तरफ से एक और भड़काऊ कार्रवाई करार दिया और चेतावनी जारी करते हुए कहा कि इजरायल द्वारा इस तरह के कदम चरमपंथ और अतिवाद को बढ़ावा देने वाले हैं । वहीं ग्रेटर इजरायल के इस नए मैप से भड़के कतर और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भी इस मैप की निंदा करते हुए इसे कब्जे को बढ़ाने का जानबूझकर किया गया प्रयास बताया ।
जानिए क्या है इजरायल का ग्रेटर इजरायल प्लान?
यहूदी धर्म और जायोनिस्ट आंदोलन में ग्रेटर इजरायल की अवधारणा एक महत्वपूर्ण विचार रही है । जिसमे एक ऐसे यहूदी राज्य की कल्पना की गई है, जिसकी सीमाएं मिस्र की नील नदी से यूफ्रेट्स नदी तक और मदीना से लेबनान तक फैली हुईं है । इस मैप में मिस्र, लेबनान, इराक, सऊदी अरब, और फिलिस्तीन के साथ ही पूरे जॉर्डन को दर्शाया गया है ।