अन्तर्राष्ट्रीय

‘इजरायल को तुरंत इस पागलपन को रोकना चाहिए’, युद्ध के बीच भड़के तुर्किए के राष्ट्रपति

नई दिल्ली : तुर्किए के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने इजरायल हमास के बीच जारी युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है. एर्दोआन ने शनिवार को इजरायल की ओर से की जा रही जवाबी कार्रवाई को पागलपन बताया. साथ ही उन्होंने गाजा पर हो रहे हमलों को तत्काल बंद करने की अपील की. गौरतलब है कि इजरायल और हमास में जारी युद्ध को तीन हफ्ते से अधिक हो चुके हैं. हाल के दिनों में इजरायली सेना ने फिलिस्तीनी क्षेत्र पर हमले तेज कर दिए हैं.

तुर्किए के राष्ट्रपति ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, “गाजा पर इजरायली बमबारी कल रात तेज हो गई और एक बार फिर महिलाओं, बच्चों और निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है. ऐसे में इजरायल ने चल रहे मानवीय संकट को और खराब कर दिया है.” एर्दोआन ने अपने पोस्ट में कहा “इजरायल को तुरंत इस पागलपन को रोकना चाहिए और अपने हमलों को समाप्त करना चाहिए.”

हमास के लड़ाकों ने बीते 7 अक्टूबर को इजरायली सीमा पार कर जमकर कहर बरपाया था, इसमें करीब 1,400 लोग मारे गए थे, सैकड़ों इजरायली नागरिक घायल हुए थे. हमास ने इजरायली क्षेत्र पर हमला कर 229 को बंधक बना लिया है, ऐसे में इजरायल हवाई हमले के बाद अब जमीनी आक्रमण की तैयारी कर रहा है. गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायली हमलों में 7,300 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनमें लगभग 3,000 बच्चे भी शामिल हैं.

इससे पहले एर्दोआन ने कहा था कि हमास कोई आतंकवादी संगठन नहीं है, बल्कि एक मुक्ति संगठन है. जो अपनी जमीन की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहा है. इस दौरान भी एर्दोआन ने युद्ध को रोकने का आग्रह किया था. तब उन्होंने विश्व शक्तियों से इजरायल पर युद्ध रोकने के लिए दबाव डालने का भी अनुरोध किया था.

Related Articles

Back to top button