इजरायल ने किया सीरिया के अलेप्पो समेत 2 एयरपोर्ट पर एयर स्ट्राइक, हथियारबंद ईरानी विमान को बनाया टारगेट
नई दिल्ली. इजरायल (Israel) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां बीते बुधवार देर रात को सीरिया (Syria) के 2 एयरपोर्ट पर एयर स्ट्राइक (Airstrike) की गयी है। इसमें पहला हमला अलेप्पो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ, जहां हथियार लेकर पहुंचे ईरान के विमान को निशाना बनाया गया। वहीं दूसरा खतरनाक हमला दमिश्क एयरपोर्ट के पास हुआ है। इन दोनों ही जगहों पर इजरायल के तरफ से अनेकों मिसाइल दागी गईं। यह जानकारी सीरिया की न्यूज एजेंसी सना ने बीते बुधवार को एक मिलिट्री सोर्स के जरिए दी।
एजेंसी के मुताबिक, हमले के बाद एयरपोर्ट पर भारी नुकसान हुआ है। हालांकि, इस पर इजरायल की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। बता दें कि अलेप्पो सीरिया का इकॉनॉमिक हब है। गौरतलब है कि अभी करीब दो महीने पहले भी दमिश्क एयरपोर्ट पर इजरायल ने भयंकर बमबारी की थी। पता हो कि अलेप्पो उत्तरी सीरिया का एक प्रमुख शहर है, जो तुर्की के साथ अपनी सीमा के पास है। वहीँ समाचार एजेंसी ने दावा किया कि दमिश्क और आसपास के ग्रामीण इलाकों में कई “शत्रुतापूर्ण मिसाइलें” गिराई गईं हैं। हालाँकि खुद सीरिया भी नियमित रूप से इजरायल की मिसाइलों को रोकने का दावा करता है, हालांकि सैन्य विश्लेषकों को इस तरह के दावों पर काफू संदेह है।
बता दें कि, इजराइल (Israel) ने बीते 4-5 अगस्त को गाजा (Gaza) पर कई हवाई हमले (Air Strike) किए थे जिससे हमास के एक वरिष्ठ कमांडर समेत कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए थे।