अन्तर्राष्ट्रीय

गाजा पर घातक हमला करेगा इजरायल, हमास को खत्म करने की तैयारी, अस्पतालों में मचा हड़कंप

तेल अवीव : इजरायल ने गाजा (Gaza) पर घातक हमले का ऐलान कर दिया है। इजरायल की सेना का कहना है कि वह जल्द ही हमास को खत्म करने के लिए जमीन, जल और आसमान से हमला करने वाली है। इजरायली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट का कहना है कि उनकी सेना जमीनी हमला करने के लिए भी तैयार है। बता दें कि कई दिनों से इजरायल की आर्मी गाजा के बॉर्डर पर डेरा डाले हुए है और हमले के आदेश का इंतजार कर रही है। गैलेंट ने कहा, हम घातक हमले की तैयारी में हैं। यह धरती, आकाश और जलमार्ग तीनों तरफ से होगा।

इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, कनाडा, फ्रांस और जर्मनी के नेताओं ने भी एक साझा बयान जारी करके कहा है कि वे इजरायल के समर्थन में खड़े हैं और हमास के खिलाफ लड़ाई में उसके साथ हैं। इससे पता लगता है कि बेंजामिन नेतन्याहू गाजा पर बड़े हमले का प्लान बना रहे हैं। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गाजा में मरने वालों का आंकड़ा 4741 तक पहुंच गया है। वेस्ट बैंक में भी 100 के आसपास फिलिस्तीनी मारे गए हैं।

इजारयल केवल गाजा पर ही नहीं बल्कि दक्षिण लेबनान और वेस्ट बैंक में भी हवाई हमले कर रहा है। बीते दिनों वेस्ट बैंक के जेनिन में स्थित अल अंसार मस्जिद को भी निशाना बनाया गया गया था। इजरायल का दावा था कि आतंकियों ने इस मस्जिद को अपना कमांड सेंटर बना रखा था। हमास के साथ हिजबुल्लाह ने भी हमले का ऐलान कर दिया है। ऐस में इजरायल ने साउथ लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया।

इजरायल के हमले के बीच गाजा के अस्पतालों में हड़कंप मचा हुआ है। गाजा में बिजली की भी समस्या गहरा गई है। अस्पतालों का कहना है कि अगर एक मिनट के लिए भी बिजली कटी तो कई बच्चों की जान चली जाएगी। गाजा सिटी के शिफा अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि अगर जरूरी दवाओं की सप्लाई नहीं बहाल हुई तो बड़ी संख्या में मरीज मारे जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके पास 55 बच्चों का इलाज चल रहा है जिनकी जान खतरे में है। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि जिन बच्चों को इलेक्ट्रिक इनक्यूबेटर्स में रखा गया है उनकी जान खतरे में है। बता दें कि गाजा के 13 सरकारी अस्पतालों में शिफा सबसे बड़ा है। फ्यूल की कमी की वजह से अस्पताल भी जूझ रह हैं।

Related Articles

Back to top button