गाजा पर इजरायली सेना के हमले जारी, ताजा Air strikes मे मारे गए 17 फिलिस्तीनी
तेल अवीव : गाजा में इजरायली डिफेंस फोर्सेस का हमला लगातार जारी है. हर दिन बड़ी संख्या में लोग मारे जा रहे हैं, जिनमें महिलाओं और बच्चों की संख्या ज्यादा है. ताजा हवाई हमले में 17 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 86 लोग घायल हुए हैं. ये हमला उत्तरी गाजा के कमाल अदवान अस्पताल पर हुआ है. इससे पहले बेइत लाहिया इलाके में हुए हमले में 7 लोगों की मौत हो गई. यहां इजरायली सेना का हमला इतना ज़ोरदार था कि हर तरफ तबाही का मंजर देखने को मिल रहा था।
गाजा के बेइत लाहिया इलाके में मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. उन्हें लोग निकालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. वहीं मरने वालों को भी नमाज़े जनाज़ा के बाद सुपुर्द-ए-खाक किया जा रहा है. इजरायली सेना की क्रूरता यहीं खत्म नहीं हुई. डॉक्टरों के मुताबिक एन्क्लेव के मध्य और दक्षिणी हिस्से में भी ज़ोरदार हमला कर पांच फिलिस्तीनियों को मार डाला गया. सोमवार को इजरायली सेना ने नुसीरत कैंप के उत्तर पूर्व में टैंक भेजे थे. लोगों ने नरसंहार का आरोप लगाया है।
इससे पहले रविवार को भी आईडीएफ के हवाई हमले में गाजा में 39 लोग मारे गए थे. इनमें खान यूनिस में हुए हमले में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि उत्तरी क्षेत्र में 31 लोग मारे गए. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना था कि पिछले 24 घंटे में 39 फिलिस्तीनी मारे गए, जबकि 156 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. वहीं, वर्ल्ड फूड प्रोग्राम (डब्ल्यूएफपी) ने चेतावनी दी कि गाजा में बहुत जल्द अकाल पड़ सकता है, क्योंकि यहां पर भोजन और अन्य आपूर्ति बुरी तरह प्रतिबंधित है।
इसके लिए इजरायली सेना जिम्मेदार है. ऐसे में आने दिनों में हालात बद से बदतर हो सकते हैं. पहले से ही लोग भूख के मारे मर रहे हैं. इतना ही नहीं यहां के अस्पतालों में शवों के ढेर लगे हुए हैं. एक के बाद एक मृतकों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं. हाथों में मासूम बच्चों के शव लेकर मां-बाप के आंखों से आंसुओं के सैलाब बह रहा है. हर तरफ अफरा-तफरी और चीख पुकार मची हुई है।
फिलिस्तीनी चिकित्सकों के मुताबिक, रविवार को इजरायली सेना ने गाज़ा पट्टी में भी ज़बरदस्त हवाई हमला किया. इसमें कम से कम 31 फिलिस्तीनी मारे गए, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि गाजा में करीब आधी मौतें उत्तरी क्षेत्रों में हुईं हैं. इजरायली सेना ने एक महीने का अभियान चला रखा है, जिसका मकसद हमास को संगठित होने से रोकना है. लेबनान के साथ गाजा में इजरायली सेना का सैन्य ऑपरेशन लगातार जारी है।