इजरायली सेना ने पहले दी चेतावनी, फिर कर दिया मिसाइल अटैक- 26 फिलिस्तीनियों की मौत
गाजा: इजरायल और हमास के बीच जंग अब निर्णायक मोड़ पर आ पहुंची है। इजरायल ने गाजा पर रॉकेट हमलों के बाद जमीनी कार्यवाई भी शुरू कर दी है। इजरायली सेना अब गाजा में घुसकर हमास के आतंकियों का सफाया करने में जुटी है। इस बीच इजरायल ने गाजा के दक्षिणी भाग स्थित खान यूनिस पर ताबड़तोड़ मिसाइल अटैक किया है। इस हमले में 26 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। इसमें अधिकांश मासूम बच्चे थे।
इजरायली सेना ने हमले से पहले गाजा स्थित खान यूनिस को खाली करने की चेतावनी दी थी। इजरायली सेना ने कहा था कि अगर इस शहर को खाली नहीं किया गया तो अंजाम बुरा होगा। हमले से पहले इजरायली पीएम नेतन्याहू के सहयोगी मार्क रेगेव ने एक बयान जारी कर गाजा के लोगों को चेतावनी जारी की थी। चेतावनी देते हुए कहा था कि उनकी सेना हमास के खात्मे के लिए खान यूनिस पर हमलों को बढ़ाएगी, जिसके चलते वहां रह रहे लोग कहीं दूसरी जगह स्थानांतरित हो जाएं।