अन्तर्राष्ट्रीय

इजरायली मिसाइलों ने फिर गाजा पर गिराई गाज, हवाई हमले में 17 की मौत

यरूशलम : इजरायल-हमास जंग के करीब 10 माह गुजर जाने के बाद भी गाजा पर कयामत का कहर कम नहीं हुआ है। इजरायली सेनाएं लगातार गाजा पट्टी में मिसाइलों से मौत बरसा रही हैं। पिछली रात ताजा हमले में गाजा पट्टी पर इजरायली सेना ने एक और भीषण हवाई हमला कर दिया। इस हमले में 5 बच्चों और उनके माता-पिता समेत कम से कम 17 लोग मारे गए। गाजा पर लगातार इस तरह के भीषण हमले आरंभ से ही जारी हैं। जबकि अब गाजा का हर हिस्सा तबाह हो चुका है और बड़ी-बड़ी गगनचुंबी इमारतें भी श्मशान बन गई हैं।

फिलस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इजरायल की ओर से ये हमले ऐसे वक्त हुए हैं जब 10 माह से जारी लड़ाई में संघर्षविराम पर पहुंचने के लिए नई वार्ता शुरू हो रही है। अमेरिका, कतर और मिस्र को कोई समझौता हो जाने की आस है, लेकिन महीनों से अप्रत्यक्ष वार्ता के बाद भी संबंधित पक्षों के बीच कई मुद्दों पर फासला बना हुआ है। मंगलवार देर रात एक हमला मध्य गाजा के नुसीरत शरणार्थी शिविर में एक घर पर हुआ। समीप के अल-अक्स मारटियर्स अस्पताल के अनुसार इस हमले में दो से 11 साल तक की उम्र के पांच बच्चों और उनके माता-पिता की मौत हो गयी।

Related Articles

Back to top button