गुफा से मिली रूसी महिला के इजरायली पार्टनर ने लगाए गंभीर आरोप, वह बेटियों का…

नई दिल्ली: कर्नाटक की एक गुफा में पाई गई रूसी महिला नीना कुटीना और उसके पार्टनर रहे इजरायली बिजनेसमैन ड्रोर गोल्डस्टीन के बारे में रोज नई-नई बातें सामने आ रही हैं। अब गोल्डस्टीन ने आरोप लगाया है कि उन्हें अपनी बेटियों से मिलने नहीं दिया जा रहा है। साथ ही, यह भी आरोप लगाया कि नीना दोनों बेटियों का ब्रेनवॉश कर रही हैं। रूसी महिला नीना अपनी दो बेटियों के साथ कर्नाटक के गोकर्ण की एक गुफा में पाई गई थीं।
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, इजरायली शख्स गोल्डस्टीन और नीना कुटीना की दो बेटियां हैं- एक का जन्म जून 2018 में यूक्रेन में और दूसरी का मई 2020 में भारत के गोवा में हुआ था। गोल्डस्टीन ने रूसी महिला और बच्चों को आर्थिक मदद देना जारी रखने का फैसला किया, लेकिन नीना द्वारा दुर्व्यवहार झेलने की वजह से उनसे दूर रहना शुरू कर दिया। उन्होंने आगे कहा, “मेरे प्रति उनके व्यवहार के कारण मैंने धीरे-धीरे उनसे संपर्क तोड़ना शुरू कर दिया। मुझे ऐसा लग रहा था जैसे मेरा इस्तेमाल सिर्फ पैसों के लिए किया जा रहा है।” उन्होंने दावा किया कि वह नीना और लड़कियों से मिलने के लिए अक्सर गोवा जाते थे, लेकिन नीना उनसे ‘दूर रहने’ लगीं और बिना बताए कई दिनों तक गायब रहती थीं।
ये भी पढ़ें:मीडिया ट्रायल हुआ, CJI पर ऐक्शन की पावर नहीं; जस्टिस यशवंत वर्मा ने उठाए कौन से 6 सवाल
उन्होंने कहा, “मैंने उनसे और हमारी बेटियों से मिलने की कई कोशिशें कीं, लेकिन उन्होंने मुझे कभी उनसे मिलने नहीं दिया।” गोल्डस्टीन ने नीना पर बच्चों का ब्रेनवॉश करने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा है कि वह बच्चों को उनसे दूर रहने के लिए कहती थी। अपनी पुलिस शिकायत में, इजरायली शख्स ने कहा कि वह उनके स्वास्थ्य और भावनात्मक कल्याण की चिंता के कारण यह कदम उठा रहा है।
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, शिकायत में कहा गया है, “उन्हें सामाजिक मेलजोल की अनुमति नहीं है और उन्हें एक बंद समूह में रखा जाता है। मैं अपनी बेटियों के जीवन का हिस्सा बनना चाहता हूं और उन्हें आर्थिक और भावनात्मक रूप से सहायता प्रदान करना चाहता हूं।”बता दें कि रूसी महिला और उसकी दो बेटियां 11 जुलाई को रामतीर्थ पहाड़ियों की एक गुफा में पाई गई थीं। बताया जा रहा है कि परिवार पिछले तीन हफ्तों से गुफा में रह रहा था।