अन्तर्राष्ट्रीय

इजराइल का गाजा पट्टी पर हवाई हमला, इस्लामिक जिहाद के तीन कमांडर ढेर, जानिए UN का बयान

येरुशलम : इजराइल ने गाजा पट्टी पर जोरदार हवाई हमला कर उग्रवादी संगठन इस्लामिक जिहाद के तीन कमांडरों को मार गिराया है। इजराइली डिफेंस फोर्सेज की इस एयर स्ट्राइक में 12 लोगों की मौत हुई है।

इजराइल की सेना ने उग्रवादी संगठन इस्लामिक जिहाद को लक्ष्य कर मंगलवार सुबह गाजा पट्टी पर जोरदार हवाई हमला किया। संगठन की ओर से जानकारी दी गयी है कि इजराइली डिफेंस फोर्सेज ने जिन लोगों को निशाना बनाया, उनमें अल-कुद्स ब्रिगेड की सैन्य परिषद के सचिव कमांडर जिहाद शकेर अल-गनम शामिल थे। इसके अलावा अल कुद्स ब्रिगेड के उत्तरी क्षेत्र के कमांडर खलिल सलाह अल-बहतिनी और वेस्ट बैंक में अल कुद्स ब्रिगेड की सैन्य विंग के प्रमुख तारिक मोहम्मद एजलदीन शामिल हैं।

संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता फरहान हक ने बुधवार को बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गाजा में नागरिकों की मौत को अस्वीकार्य बताया है। साथ ही इस्राइल को तुरंत हमले को रोकने और सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की। हक ने कहा कि इस्राइल को अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के तहत अपने दायित्वों का पालन करना चाहिए। सेना की कार्रवाई में नागरिकों और उनके सामान को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए।

इस्राइल ने मंगलवार सुबह गाजा पट्टी पर हवाई हमलों में उग्रवादी संगठन इस्लामिक जिहाद के तीन कमांडरों को मार गिराया था। फलस्तीन के इस संगठन के मुताबिक, इस्राइली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के हमलों में संगठन के कमांडरों के साथ उनके परिवारवाले भी मारे गए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो इन एयरस्ट्राइक में कुल नौ लोगों की जान गई थी।

संगठन ने बताया था किआईडीएफ ने जिन लोगों को निशाना बनाया, उनमें अल-कुद्स ब्रिगेड की सैन्य परिषद के सचिव कमांडर जिहाद शकेर अल-गनम शामिल थे। इसके अलावा अल कुद्स ब्रिगेड के उत्तरी क्षेत्र के कमांडर खलिल सलाह अल-बहतिनी और वेस्ट बैंक में अल कुद्स ब्रिगेड की सैन्य विंग के प्रमुख तारिक मोहम्मद एजलदीन शामिल थे। इस्लामिक जिहाद संगठन ने कहा कि इन हमलों ने सिर्फ उसकी इच्छाशक्ति को मजबूत किया है और वह इस्राइल के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा।

इस्राइल ने हमलों को लेकर कहा था कि यह इस्लामिक जिहाद संगठन की ओर से दिखाई जा रही आक्रामकता का जवाब था। देश के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने एक बयान जारी कर कहा कि इसी संगठन ने दो मई को दक्षिण इस्राइल में 102 रॉकेट दागे थे। बताया गया है कि बहतिनी फल्स्तीन इस्लामिक जिहाद का वरिष्ठ कमांडर था और इस्राइल की तरफ रॉकेट दागने वाले गुट का नेतृत्व कर रहा था। वहीं, एजलदीन इस्राइली धरती के खिलाफ इस संगठन को फंड्स दिलवाने में अहम भूमिका निभा रहा था। घनेम भी इस संगठन की ब्रिगेड का नेतृत्व कर रहा था और इस्लामिक जिहाद से हमास को पैसे और हथियारों की सप्लाई में अहम भूमिका निभा रहा था।

इस्राइली अधिकारियों ने कहा कि इस्लामिक जिहाद के जिन कमांडरों को मार गिराया गया है, वह इस्राइली नागरिकों के खिलाफ आतंकी साजिश रच रहे थे। इस्राइल ने कहा कि वह ऐसे किसी भी शख्स को नहीं छोड़ेगा, जो हमारे खिलाफ आतंकवाद फैलाएगा। हम पूरी ताकत से इस्राइल की रक्षा करेंगे।

Related Articles

Back to top button