दिल्ली में इस शूटिंग रेंज पर आईएसएसएफ शूटिंग विश्वकप आज से
स्पोर्ट्स डेस्क : आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप का आगाज दिल्ली के कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में शुक्रवार से होने जा रहा है जिसमे 53 देशों के 297 शूटर खेलेंगे. यहाँ अमेरिका, कोरिया, यूएई और पाकिस्तान समेत कई देशों के शूटर दिल्ली आ गये हैं लेकिन जापान, चीन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मलेशिया और कुवैत के शूटर नही आएंगे.
नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने बोला कि कोरोना के बीच खेली जा रही आईएसएसएफ शूटिंग विश्वकप में शूटरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दर्शकों की एंट्री नहीं मिलेगी.
आईएसएसएफ शूटिंग विश्वकप में भारत के 57 शूटर हिस्सा ले रहे हैं. इसमें ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले 15 शूटर भी हैं. भारतीय टीम में मनु भाकर, सौरभ चौधरी, संजीव राजूपत समेत देश के टॉप शूटर्स को टीम में जगह मिली है. इनको ओलंपिक से पहले अपनी तैयारी को परखने का अच्छा अवसर मिला है.
वही चीन ने बोला कि कोरोना की वजह से वो अपने अपने शूटर्स को भारत नहीं भेज सकता. पाकिस्तान के एक शूटर उस्मान चंद स्कीट इवेंट में खेलेंगे. 2019 में दिल्ली में खेले गये पिछले आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप में पाकिस्तानी टीम को वीजा नहीं मिला था. टीम में शामिल वरिष्ठ शूटर तेजस्विनी सावंत और संजीव राजपूत ने बोला कि भारतीय शूटरों की तैयारी अच्छी है.
टीम में शामिल शूटरों को लॉकडाउन में अपने को जानने का अवसर मिला. लॉकडाउन के दौरान भी फेडरेशन के कोच शूटरों के संपर्क में रहे और फिजिकल फिटनेस को लेकर दिशा-निर्देश दिये गये.
फेडरेशन ने साई के साथ मिलकर बायो-बबल में शूटरों के लिये कैंप की मेजबानी की. जिससे शूटरों को अपनी परफॉर्मेंस बरकरार रखने में हेल्प मिली. भारत को शूटिंग में अभी तक 15 ओलंपिक कोटा हासिल हुआ है.
दिल्ली के कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में होने जा रहा शूटिंग वर्ल्ड में 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में अनीश भनवाल रैंकिंग सुधार करके भारत के लिये कोटा हासिल कर सकते हैं. भारत को टोक्यो ओलंपिक में सबसे अधिक उम्मीद निशानेबाजों से है. ऐसा इसलिए क्योंकि पहली बार देश के 15 शूटर्स को कोटा मिला है.
चीन के बाद भारत एशिया में सबसे अधिक कोटा हासिल करने वाला देश है. चीन के पास 25 कोटा है. भारत की तरफ से महिला 10 मी. पिस्टल में मनु भाकर और यशस्विनी देसवाल, 25 मी. पिस्टल में चिंकी यादव और राही सरनोबत, पुरुष 10 मी. पिस्टल में सौरव चौधरी और अभिषेक वर्मा को कोटा मिला.
पुरुष 10 मी. राइफल में दिव्यांश सिंह पंवार और दीपक कुमार, महिला 10 मी. राइफल में अपूर्वी चंदेला और अंजुम मोदगिल, राइफल थ्री पोजीशन में संजीव राजपूत, ऐश्वर्य प्रताप सिंह और तेजस्विनी सावंत, स्कीट में मेराज अहमद खान और अंगद वीर सिंह बाजवा को कोटा मिला है. इनके अलावा पिस्टल और राइफल के मिक्स्ड इवेंट में भारत की 2-2 टीमों को एंट्री मिली.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos