टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
आईएसएसएफ विश्वकप: फाइनल में प्रवेश करने से चूकीं मनु भाकर-हीना सिद्धू

नई दिल्ली। आईएसएसएफ विश्वकप में मंगलवार को भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर और हीना सिद्धू 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश करने से चूक गईं। मनु ने रिले एक में 573 अंकों के साथ 10वां स्थान हासिल किया, जबकि सिद्धू 571 अंकों के साथ 14वें स्थान पर रहीं। इससे पहले सोमवार को तीसरे दिन भी इस प्रतियोगिता में भारत के हाथ खाली रहे। सोमवार को पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भारत के हाथ निराशा लगी।

भारत के तीन निशानेबाज रवि कुमार, दिव्यांश सिंह पवार और दीपक कुमार इस स्पर्धा के फाइनल में भी नहीं पहुंच सके और क्वालीफिकेशन से ही बाहर हो गए। दिव्यांश 627.2 के स्कोर के साथ 12वें स्थान पर रहे। जबकि राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले रवि 627 के कुल स्कोर के साथ 14वें स्थान पर रहे। दीपक 624.3 के स्कोर के साथ 34वें स्थान पर रहे।