IT ने रेड डालकर करा सबसे बड़ा पर्दाफाश नोटों के चक्कर में नप गए मुख्य सचिव,
नई दिल्ली। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शेखर रेड्डी से मिली जानकारी के बाद मुख्य सचिव राम मोहन राव के घर छापा मारा। नोटबंदी के बाद से लगातार चले आ रहे आयकर विभाग के छापेमारी के अभियान में से एक यह भी है। राम मोहन का घर अन्ना नगर में है। जहां से कुछ दिन पहले मनी एक्सचेंज के रैकेट का पर्दाफाश हुआ।
इस रैकेट में बड़ा खुलासा हुआ और 90 करोड़ रुपये कैश और 100 किलोग्राम सोना बरामद किया गया। इस मामले में श्रीनिवास रेड्डी, शेखर रेड्डी और प्रेम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
सूत्रों के मुताबिक गुप्त सूचना मिलने के बाद आयकर विभाग ने अन्ना नगर और टी नगर सहित आठ जगहों पर स्थित ज्वैलरी शॉप पर एक साथ छापेमारी की। यहां से 96 करोड़ रुपये कैश और 100 किलोग्राम सोना बरामद हुआ है। सोने की कीमत करीब 30 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बरामद किए गए कैश में 80 करोड़ प्रतिबंधित 500-1000 के नोट हैं।