टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

शरद पवार को जान से मारने की धमकी देने वाला IT इंजीनियर गिरफ्तार

महाराष्ट्र: हाल ही में महाराष्ट्र से NCP अध्यक्ष शरद पवार को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया था। आपको बता दें कि यह धमकी ट्विटर पर दी गई। इस मामले में सांसद सुप्रिया सुले ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई थी और कार्रवाई की मांग भी की थी। इस मामले में अब मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक IT इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। आइए यहां जानते है पूरी खबर…

धमकी देने वाला हुआ गिरफ्तार
जैसा कि हमने आरोपी आईटी इंजीनियर है, उसका नाम सागर बर्वे है। आपको बता दें कि आरोपी को पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार किया है।ज्ञात हो कि फेसबुक और ट्विटर सहित सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सांसद सुप्रिया सुले ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि पवार की हालत नरेंद्र दाभोलकर की तरह होगी । ज्ञात हो कि 20 अगस्त 2013 को रूढ़िवादी नरेंद्र दाभोलकर की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।

पवार का हाल दाभोलकर की तरह
पूरा महाराष्ट्र जनता है की दाभोलकर ने महाराष्ट्र अंधविश्वास उन्मूलन समिति की स्थापना की थी। फेसबुक की धमकी को लेकर एनसीपी के एक कार्यकर्ता ने शुक्रवार को लोकमान्य तिलक मार्ग थाने में एक अलग मामला दर्ज कराया। जांच के दौरान क्राइम ब्रांच ने पाया कि जिस आईपी एड्रेस से पोस्ट अपलोड किया गया था वह बर्वे का था, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है।

CM शिंदे और DCM फडणवीस ने लिया संज्ञान
शरद पवार को धमकी मिलने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि सरकार ने शरद पवार को जान से मारने की धमकी को गंभीरता से लिया है और जांच के आदेश दिए हैं। उपराष्ट्रपति फडणवीस ने कहा था कि इस तरह की धमकियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पवार को वरिष्ठ और सम्मानित नेता बताते हुए शिंदे ने एक बयान में कहा कि उनकी सुरक्षा के लिए सभी जरूरी एहतियात बरते जाएंगे।

पवार की सुरक्षा!
मुख्यमंत्री ने कहा था कि जरूरत पड़ने पर पुलिस अधिकारियों को पवार की सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया है। सांसद शरद पवार को दी गई धमकी को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कार्रवाई करने का आदेश दिया था। फडणवीस ने कहा था कि इस तरह की धमकियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा था कि जरूरत पड़ने पर पुलिस अधिकारियों को पवार की सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया है। ऐसे में अब धमकी देने के मामले में सागर बर्वे पर आगे क्या कार्रवाई होगी यह देखना होगा।

Related Articles

Back to top button