राज्यस्पोर्ट्स

सीपीएल : शुरुआती मैचों में वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्रेथवेट का खेलना मुश्किल

स्पोर्ट्स डेस्क : कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में जमैका तालावाज के लिए शुरुआती मैचों में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट नहीं खेल सकते है. ब्रेथवेट यूके से सेंट किट्स एंड नेविस आ रहे थे और उस फ्लाइट में कोरोना का मामला निकलने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.

द हंड्रेड टूर्नामेंट में मैनचेस्टइर ओरिजनल्स् की कप्तानी करने के बाद ब्रेथवेट वेस्टइंडीज लौट रहे थे, जहां उन्हें सीपीएल में जमैका तालावाज के लिए खेलना था. फ्लाइट में पसैंजर के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद ब्रेथवेट को खुद को आइसोलेट करने के लिए बोला गया है. ब्रेथवेट उस टाइम चर्चा में आए थे जब उन्होंने भारत में 2016 में हुए टी-20 वर्ल्ड के फाइनल में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के एक ही ओवर में 4 छक्के जड़कर अपनी टीम को टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनाया था.

एक स्पोर्ट्स साइट की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रेथवेट ने बोला कि, जहां तक मुझे पता है कि मेरा टेस्ट निगेटिव आया था. हमें आइसोलेशन में रहने को कहा गया. मुझे बस बोला गया कि लगातार आइसोलेशन में रहना होगा और शुरुआत में आस-पास पैदल चलने की अनुमति थी, वो अब नहीं है. तो दुर्भाग्यरवश मैं उतना ही अंधेरे में हूं, जितना की आप हैं.

ब्रेथवेट ने आगे दावा करते हुए बोला कि आइसोलेशन को लेकर उन्हें अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. ये पूछे जाने पर कि टूर्नामेंट के पहले मैच में जमैका तालावाज की ओर से खेलने के लिए वो उपलब्ध रहेंगे तो इस पर उन्होंने बोला कि, पक्का नहीं है. मुझे आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं मिली है कि पहला दिन कब है और कितने दिन आइसोलेशन में रहना है. तो हां मैं अपने कमरे में रस्सी कूद रहा हूं और शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए अन्यन एक्स रसाइज कर रहा हूं.

ब्रेथवेट का हाल ही में बिग बैश लीग की टीम सिडनी सिक्सर्स के साथ एक और सीजन के लिए साइन हुआ है. सिडनी सिक्सर्स ने कंफर्म करते हुए बोला है कि ब्रैथवेट एक और सीजन के लिए फ्रेंचाइजी से जुड़े हैं.

ऑलराउंडर ब्रैथवेट ने पिछले सीजन में सिक्सर्स की खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जहां उन्होंने सीजन में 16 मैचों में 16 विकेट लिए थे. ब्रैथवेट का बीबीएल में सिडनी सिक्सर्स के साथ ये तीसरा साल होगा. वो इससे पहले सीजन सात में भी सिडनी सिक्सर्स के लिए चार मैच खेल चुके हैं.

Related Articles

Back to top button