राज्यराष्ट्रीय

यह भारत का बढ़ता प्रभाव है, जिससे युद्ध क्षेत्र से हजारों विद्यार्थियों को स्वदेश वापस लगा गया : PM मोदी

पुणे: यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग का आज 11वां दिन है, जिससे परिस्थिति दिन प्रतिदिन गंभीर होती जा रही। हालंकि, यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने का काम भारत सरकार की तरफ से कई दिनों से जारी है। जिसे ‘ऑपरेशन गंगा’ का नााम दिया गया है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युद्ध प्रभावित यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वहां से निकालने के लिए चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन गंगा’ की सफलता का श्रेय भी दिया। PM मोदी ने ‘ऑपरेशन गंगा’ की सफलता का श्रेय वैश्विक पटल पर भारत के बढ़ते प्रभाव को दिया।

बता दें कि पीएम मोदी ने रविवार को सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी के स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘हम ऑपरेशन गंगा के माध्यम से युद्ध क्षेत्र से हजारों भारतीयों को सुरक्षित निकाल रहे हैं। यह भारत का बढ़ता प्रभाव ही है जिसकी वजह से वह यूक्रेन के युद्ध क्षेत्र से हजारों विद्यार्थियों को स्वदेश वापस ला पाया है। उन्होंने कहा कि हमने सफलतापूर्वक COVID और अब यूक्रेन में स्थिति का प्रबंधन किया। बड़े देशों को भी ऐसा करने में कठिनाई हो रही है, लेकिन यह भारत की बढ़ता लचीलापन है कि हजारों छात्रों को निकाला गया है।

Related Articles

Back to top button