छत्तीसगढ़राज्य

पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को हेलमेट पहनना और सीट बेल्ट बांधना अनिवार्य

रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस के प्रत्येक अधिकारी कर्मचारियों को दोपहिया वाहन पर हेलमेट पहनना और चार पहिया सीट बेल्ट बांधना अनिवार्य किया गया है। ऐसा नहीं पाए जाने वाले पुलिस अधिकारी-कर्मचारी पर मोटरयान अधिनियम की धाराओं के साथ-साथ विभागीय दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने लिखित आदेश जारी किया है।

दरअसल कुछ लोगों ने शिकायत में कहा था कि जिले में डायल-112, पीसीआर वाहन, पुलिस विभाग में चार पहिया वाहन के सफर के दौरान 90 फीसद पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करते। इसके अलावा वीआइपी पायलट भी ड्यूटी के दौरान नियमों को पालन नहीं करते। यातायात विभाग द्वारा चेंकिंग लगातार आम लोगों का चालान काटा जाता है लेकिन विभाग से जुड़े लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। शिकायत आवेदन के बाद एसएसपी ने यातायात नियमों को पालन करने का निर्देश जारी किया।

Related Articles

Back to top button