टॉप न्यूज़दिल्लीफीचर्डराज्य
दिल्ली में झमाझम हो रही बारिश
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह-सुबह झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया।
नयी दिल्ली और पालम इलाकों में सोमवार तड़के शुरू हुई बारिश से गतापमान में गिरावट आई और लोगों को पसीने छुड़ाने वाली गर्मी से कुछ राहत मिली। सुबह 5.30 बजे नयी दिल्ली में तापमान घटकर 26.2 डिग्री सेंटीग्रेड और पालम में 27 डिग्री सेंटीग्रेड पर आ गया। इस दौरान आर्द्रता बढ़ने से ऊमस भी बढ़ी।
बारिश के कारण कुछ जगहों पर लोगों को सुबह-सुबह जलजमाव का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने दिल्ली में 22 जुलाई तक बारिश का पूर्वानुमान जताया है।