चेहरे से धूल मिट्टी और ब्लैकहेड्स निकालने के लिये स्क्रब लगाना बेहद जरूरी
क्या आपने महसूस किया कि आपके चेहरे की रंगत दिन पर दिन घटती जा रही है? अगर ऐसा है तो आपको अपनी क्रीम नहीं बल्कि अपना स्क्रब बदलने की जरूरत है। जी हां, अगर चेहरे से डेड स्किन नहीं हटेगी तो चेहरा काला और भद्दा दिखाई देगा। चेहरे पर पहले सी चमक पाने के लिये आप चाहें तो घर पर ही स्क्रब तैयार कर सकती हैं। यह स्क्रब तरह तरह के फलों से तैयार होता है। आज हम आपको कुछ ऐसे स्क्रब बनाना सिखाएंगे जिन्हें आप रात को सोने से पहले या किचन में सब्जियां काटते काटते ही बना कर चेहरे पर लगा सकती हैं। इन्हें चेहरे पर लगा कर कम से कम 30 मिनट तक सूखने दें और फिर हाथों से रगड़ कर साफ कर लें।
कुकंबर स्क्रब
चूंकि खीरा ठंडा होता है इसलिए यह त्वचा के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। खीरे को छील कर उसका पेस्ट बना लें। फिर इसे समान तरीके से त्वचा पर लगाएं और स्क्रब करें। फिर इसे अपने चेहरे पर कम से कम आधे घंटे तक रहने दें। उसके बाद अपनी त्वचा को धो लें। इस थेरेपी का इस्तेमाल आपकी त्वचा को निखारने और मुलायम बनाने के लिये किया जा सकता है।
स्ट्रॉबेरी स्क्रब
चेहरे पर चमक के लिये इस स्क्रब का यूज करें। इस स्क्रब को बनाने के लिये एक छोटी सी कटोरी में एक मुठ्ठी ताजी कटी हुई स्ट्रॉबेरीडालें। अपने हाथों की मदद से स्ट्रॉबेरी को क्रश कर लें और चेहरे पर लगाएं और उल्टी दिशा में इससे स्क्रब करें। चेहरे को ठंडे दूध से धोने से पहले उस पर 6 मिनट तक मसाज करें।
मिल्क स्क्रब
जब हमारे पोर्स पसीने और गंदगी से भर जाते हैं तो उन्हें साफ करने के लिये अपने चेहरे को ठंडे दूध से मालिश करें। दूध स्किन टोन को और निखार सकता है और साथ ही गहरी सफाई कर सकता है। इस स्क्रब से आप सुंदर और चमकदार त्वचा पा सकती हैं।
वॉलनट स्क्रब
ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स से परेशान हैं? फिर आपको इस आसानी से बनने वाले स्क्रब को जरूर ट्राई करना चाहिये। इस स्क्रब को बनाने के लिये अखरोट को दरदरा पीस कर उसमें दूध मिलाएं। इसे चेहरे पर लगा कर हल्के हल्के रगड़ें और फिर कुछ देर के बाद चेहरा धो लें। इससे डेड स्किन हटेगी और आपकी स्किन का कालापन दूर होगा।
केले का स्क्रब
क्या आप जानती हैं कि जब बात त्वचा की आती है तो केला सबसे अच्छा फल माना जाता है। इसका स्क्रब बनाने के लिये केले को छील कर उसे हाथ से कुचल लें और पेस्ट बना लें। फिर इसे अपने चेहरे पर लगा कर आधे घंटे के लिये रख दें। जब यह सूख जाए तब पानी से चेहरा धो लें। केले की मोटी परत आपके चेहरे से डेड स्किन हटाने में मदद करेगी और स्किन पूरी तरह से साफ दिखाई देगी।