स्पोर्ट्स डेस्क : इटली ने इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से मात देकर यूरो कप 2020 का ख़िताब अपने नाम कर लिया. इटली की टीम ने दूसरी बार यूरो कप को जीता है. इससे पहले इटली ने वर्ष 1968 में यूरो कप जीता था. वही ये दूसरी बार यूरो कप के फाइनल मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट से निकला.
घरेलू दर्शकों के सामने खेल रही इंग्लैंड अपने 55 वर्ष के सूखे को खत्म नहीं कर सकी. वही इटली ने फाइनल में जीत के साथ ही अपनी 34वीं जीत हासिल की. फाइनल मैच में इंग्लैंड के लिए ल्यूक शॉ ने मैच के दूसरे ही मिनट में गोल करके टीम को 1-0 की बढत दिलाई.
पहले हाफ में इंग्लैंड टीम के डिफेंस ने अच्छा खेल दिखाया और इटली की हर कोशिश को नाकाम किया. लियोनार्डो बोनुची ने मैच के 67वें मिनट में गोल दाग कर इटली के लिए स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया. बोनुची ने इस गोल के साथ ही एक विशेष रिकॉर्ड भी अपने नाम किया और वो फाइनल मैच में गोल दागने वाले सबसे उम्ररदाज प्लेयर बने.
3-2 से हार से इंग्लैंड का सपना चकनाचूर
इसके बाद दोनों टीमों की ओर से कोई भी गोल नहीं हुआ और 30 मिनट के एक्स्ट्रा समय में भी इटली और इंग्लैंड में से कोई भी टीम एक दूसरे के डिफेंस में सेंध नहीं लगा सकी. वही पेनल्टी शूटआउट में इटली की ओर से डोमानिको बेरार्डी, फेडरिको और लियोनार्डो बोनुची ने गोल किया, वही इंग्लैंड की तरफ से हैरी केन, हैरी मैगुओर ने गोल दागा. लेकिन मार्कस रैशफोर्ड, बुकायो साका और जेडन सांचो बॉल को गोल करने से चूक गए और इंग्लैंड टीम का सपना भी टूट गया.
🇮🇹 Italy become the 4th side to win multiple EURO titles 🏆🏆#EURO2020 pic.twitter.com/xe7r83xDkN
— UEFA EURO 2024 (@EURO2024) July 11, 2021
🇮🇹 Italy become two-time EURO champions! #EURO2020 | #ITA pic.twitter.com/xT83qJlVpE
— UEFA EURO 2024 (@EURO2024) July 11, 2021