स्पोर्ट्स डेस्क : यूरो कप मैच के फाइनल में इंग्लैंड के हाथो से अंतिम के चंद मिनटों में जीत फिसल गयी. इसमें इटली के गोलकीपर जियानलुइगी डोनारुम्मा ने ऐसा कमाल दिखाया कि इटली पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से जीत गयी. दरअसल जियानलुइगी ने इंग्लैंड के गोल दागने के दो कोशिशों को विफल किया था.
वही जियानलुइगी ने फाइनल में इंग्लैंड की गोल करने की कई कोशिशों को नाकाम कर दिया. हालांकि, इटली के गोलकीपर की असली परीक्षा पेनल्टी शूटआउट में हुई. 22 वर्ष के जियानलुइगी ने पेनल्टी शूटआउट में इंग्लैंड की पांच कोशिशों में से 3 को रोका दिया. जियानलुइगी डोनारुम्मा ने बुकायो साका की पेनल्टी किक को रोकने के साथ ही इंग्लैंड को वो दर्द दिया, जो उनको शायद आने वाले कई वर्षों तक याद रहेगा.
जियानलुइगी अपने इस धाकड़ प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं और इटली फैन्स उनकी तारीफ कर रहे हैं. फाइनल में इंग्लैंड ने ल्यूक शॉ के दूसरे मिनट में किये गोल से 1-0 की बढत ली थी. दूसरे हाफ में इटली के लियोनार्डो बोनुची ने 67वें मिनट में गोल दाग कर इटली की मैच में वापसी कराई और स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया.
🇮🇹 Tell us how this feels, Italy fans! 🥳@azzurri | #ITA | #EURO2020 pic.twitter.com/FY0q9dGT7P
— UEFA EURO 2024 (@EURO2024) July 11, 2021
इसके बाद दोनों टीमों की ओर से कोई भी गोल नहीं हुआ और 30 मिनट के एक्स्ट्रा समय में भी इटली और इंग्लैंड में से कोई भी टीम एक दूसरे के डिफेंस में सेंध नहीं लगा सकी.
ये भी पढ़े : इटली दूसरी बार बना यूरो कप का विजेता, पेनल्टी शूटआउट में मिली जीत
ये भी पढ़े : यूरो कप का विजेता बनने के बाद इटली ने ऐसे सेलिब्रेट की अपनी जीत