व्यापार

इटली के उप प्रधानमंत्री ने एस जयशंकर से की मुलाकात, IMEC को आगे बढ़ाने पर हुई बात

नई दिल्ली : भारत और इटली के रिश्तों को मजबूत करने के लिए दोनों देशों के नेता आगे आ रहे हैं। इटली के उप प्रधानमंत्री एंटोनियो ताजानी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत मध्य पूर्व यूरोप आर्थिक गलियारे (IMEC) का काम आगे बढ़ाने को लेकर बात की। इसके साथ ही व्यापार, रक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और उच्च प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भी सहयोग बढ़ाने का निर्णय लिया।

इटली के उप प्रधानमंत्री और विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री एंटोनियो ताजानी शुक्रवार को दो दिवसीय भारत यात्रा पर हैं। संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना 2025-29 के ढांचे के तहत विदेश मंत्री एस जयशंकर और ताजानी की मुलाकात हुई। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में जयशंकर और तजानी ने बढ़ते द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की। इसमें व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, अंतरिक्ष, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन और लोगों से लोगों के बीच संबंध जैसे क्षेत्रों को लेकर बात हुई।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेताओं ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), साइबर, दूरसंचार, डिजिटल प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा, जैव ईंधन, शिक्षा और युवाओं तथा पेशेवरों की गतिशीलता आदि क्षेत्रों में भारत-इटली सहयोग की संभावनाओं पर भी चर्चा की।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि जयशंकर और तजानी ने द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने और जेएसएपी से परिणाम प्राप्त करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। दोनों मंत्रियों ने आपसी हित के वैश्विक और क्षेत्रीय विकास पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। जयशंकर ने इटली के हिंद-प्रशांत पर निरंतर ध्यान केंद्रित करने का स्वागत किया । इसके अलावा उन्होंने आईएमईईसी को आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। विदेश मंत्री ने IMEEC के लिए इटली द्वारा विशेष दूत की नियुक्ति करने की सराहना की।

Related Articles

Back to top button