मध्य प्रदेश
16 दिसंबर को होंगी ITI प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती परीक्षा
भोपाल. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा 16 दिसंबर को तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग (आइटीआइे प्रशिक्षण अधिकारी) भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 305 पदों की लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं।
बताया जा रहा है कि परीक्षा एजेंसी द्वारा परीक्षा केंद्रों का भुगतान न करने पर इंदौर और सतना के कॉलेज संचालकों ने परीक्षा कराने से इंकार कर दिया है। इसलिए इंदौर के उम्मीदवारों की भोपाल और सतना के उम्मीदवारों की ग्वालियर में परीक्षाएं ली जाएंगी। चयन मंडल के इंदौर और सतना में करीब पचास परीक्षा सेंटर हैं। दोनों शहरों के परीक्षा केंद्रों को एग्जाम कराने वाली एजेंसी को करोड़ों रुपए का भुगतान करना है। पैसों का भुगतान न होने के कारण कॉलेज संचालकों ने परीक्षाएं कराने से इनकार कर दिया है।