राष्ट्रीय

J-K : सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ आज हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मरे गए। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हो गया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में बाधा पहुंचाने के लिए एकत्र प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गौस के गोल छोड़े और हवाई फायरिंग की, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया जबकि इसी जिले के दूसरे गांव में कल रात चलाये गए तलाशी अभियान को तड़के बंद कर दिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले के बहम्नू गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना पर सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) के साथ संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबल गांव में एक विशेष इलाके की तरफ बढ़ रहे थे कि आतंकवादियों ने उनपर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जबावी कार्रवाई की।
आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों की घेराबंदी से भागने की कोशिश की। इस बीच सुरक्षाबलों की गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया और दो आतंकवादी भाग कर पास के घर में छिप गए। सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों की कार्रवाई में एक घर में छिपा एक और आतंकवादी मारा गया। एक और आतंकवादी घर में छिपा हुआ है जो सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर रहा है। सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के विरूद्ध अभियान में बाधा पहुंचाने के लिए एकत्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े और गोलीबारी जिसमें एक युवक घायल हो गया। युवक को श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रदर्शनकारी तलाशी अभियान को बाधित करने के लिए सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी कर रहे थे।
सूत्रों ने बताया कि इसी जिले के अवंतिपोरा क्षेत्र के मलानपोरा गांव में सुरक्षाबलों ने कल रात तलाशी अभियान चलाया था। जब सुरक्षाबल क्षेत्र की घेराबंदी कर रहे थे तभी बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर आ गए और नारेबाजी करते हुए पत्थरबाजी करने लगे। भीड़ ने सुरक्षाबलों के अभियान को बाधित करने की जोरदार कोशिश की। सूत्रों के मुताबिक मौके पर मौजूद अतिरिक्त सुरक्षाबल और राज्य पुलिस जवानों ने प्रदर्शनकारियों को घेराबंदी तक पहुंचने नहीं दिया। हालांकि सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान को आज तड़के दो बजे बंद कर दिया है।

Related Articles

Back to top button