जडेजा ‘कनकशन सब्स्टीट्यूट विवाद’, गौतम गंभीर ने कही ये बात
स्पोर्ट्स डेस्क : कैनबरा में पहले टी-20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से मात देते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. इस मैच में रविंद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद युजवेंद्र चहल को मौका मिला था और टी-20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट लेते हुए टीम इंडिया की जीत आसान बना दी.
हालांकि कन्कशन सब्स्टिट्यूट’ नियम के तहत मिले इस चांस का कई क्रिकेटरों ने सपोर्ट किया तो कई क्रिकेटरों ने इसका विरोध भी किया. दरअसल, आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल वा ने इस फैसले पर नाराजगी जताई तो टाम मूडी ने टीम इंडिया को सपोर्ट किया.वही पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इस मामले पर बोला कि ये मैच रेफरी का फैसला थावो क्या सोचते हैं ये अधिक जरुरी है.
जस्टिन लैंगर इस फैसले से नाखुश थे क्योंकि जडेजा ने आखिरी तक बल्लेबाज़ी की और उन्हें हैमस्ट्रींग की दिक्कत थी.उन्होंने बोला कि ये नियम है तो इसका उपयोग होना चाहिए. टीम इंडिया ने इस नियम के तहत अपने बेहतरीन स्पिनर को अवसर दिया.
हम बात भी कर रहे थे कि टीम इंडिया को स्पिनर की कमी खलेगी. बताते चले कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में रविंद्र जडेजा के हेलमेट पर गेंद लगने के बाद दूसरी पारी में ‘कन्कशन नियम’ के तहत युजवेंद्र चहल ने गेदबाजी की और वो मैन आफ द मैच रहे.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।