स्पोर्ट्स

जडेजा पूरी तरह से फिट, सीएसके टीम कैंप में हुए शामिल

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान सिडनी टेस्ट में रविंद्र जडेजा चोटिल हुए थे. जिसके चलते वो काफी दिनों तक क्रिकेट नहीं खेल पाये थे.

आईपीएल के शुरुआत से पहले सीएसके के लिये अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पूरी तरह से फिट है और वो टीम कैंप से जुड़ गये है. ये जानकारी चेन्नई टीम के टीम के सीईओ ने दी है. आईपीएल के नये सत्र के लिये रविंद्र जडेजा को अहम जिम्मेदारी मिलने की संभावना है.

इससे पहले पिछले हफ्ते सीएसके के प्लेयर मुंबई पहुंचना शुरू हुए थे. वही रवींद्र जडेजा के टीम के साथ जुड़ने को लेकर तस्वीर साफ़ नहीं थी. जडेजा हालांकि अब मुंबई पहुंच चुके हैं और वह टीम के बाकी प्लेयर्स के साथ अभ्यास कर रहे हैं.

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले जा चुके सिडनी टेस्ट के दौरान रवींद्र जडेजा के हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ था और इसके चलते वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और लिमिटेड ओवर नहीं खेल सके.

जडेजा ने कुछ पहले ही बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अभ्यास शुरू करने का वीडियो साझा करके संकेत दिया था कि वो आईपीएल के लिये पूरी तरह से फिट हो जाएंगे.

14वें सत्र में रविंद्र जडेजा को टीम अहम जिम्मेदारी मिल सकती है. ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि सुरेश रैना की जगह पर रवींद्र जडेजा को टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है. सीएसके के सीईओ का बोलना है कि टीम के उपकप्तान की घोषणा टूर्नामेंट के आगाज से ठीक पहले होगी.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos


Related Articles

Back to top button